जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

श्री विमानोत्सव नरसिंह मंदिर सिध्दाघाट कुलौन शहपुरा में भव्य जल विहार यात्रा

जबलपुर दर्पण। भगवान नरसिंह डोल ग्यारस जलझूलनी एकादशी के अवसर पर पालकी डोल में बैठकर नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास जी महाराज, डा श्री राधे चैतन्य जी महाराज, स्वामी प्रकाशानंद, की अगुवाई में अति प्राचीन परंपरा के अनुसार डोल ग्यारस जलझूलनी एकादशी के अवसर पर श्री नरसिंह मंदिर सिध्दाघाट शहपुरा से श्री नरसिंह भगवान का अभिषेक सहस्त्रार्चन, के पश्चात श्रीविग्रह की जल विहार यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर कुलौन, में पालकी गाजे बाजे, ढोल नगाड़ों के साथ संकीर्तन करते हुए भक्त पैदल नगर भ्रमण करते हुए, भगवान का नर्मदा मैया मैं जल विहार हुआ।

सायं काल महाआरती के साथ महाप्रसाद भंडारा प्रसादी हुई श्रीविमानोत्सव विशाल शोभायात्रा में कुलौन ,फुलर ,भीटा ,शहपुरा ,छरपट भमकी, बिजना, पिपारिया , कटीला ,बंसीपुर, मालकछार, जिलहरी, कटरा, बेलखेड़ा, रैनी, सहित दूर अंचलों के सभी ग्राम वासियों की सहभागिता रही। भगवान नरसिंह के श्रीविमानोत्सव में आसपास के ग्रामीण अंचलों से आये हजारों श्रृध्दालु जनों ने उपस्थित होकर भगवान के दर्शन परापंगत पूजन अर्चन आरती कर, आंगन में पधराई के साथ चरण पखराई कर धर्म लाभ अर्जित किया। डोल यात्रा में विजय कटारे, पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, विधायक संजय यादव,प्रमोद शुक्ला,सुभाष सिंह,अमित टहनगुरिया,दसरथ सिंह,राम सिंह,रमेश सिंह,कंचेदी पटेल आशीष पटेल,मुकेश पटेल,घनश्याम सिंह,बलवंत सिंह,ओमकार सिंह,सुरेंद्र सिंह,रत्नेश सिंह,गुरवेंद्र सिंह,सतेंद्र पटेल,नंदू पटेल, प्रमोद शुक्ला,राम सिंह,कंछेदी पटेल, अमित टहनगुरिया, सुखलाल बर्मन, सरपंच बालमुकुंद साहब श्रीनरसिंह मंदिर सिध्दाघाट भक्त परिवार के भक्त जनों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page