हिरदेनगर तिराहा पदमी से रामनगर तक रोड है खस्ताहाल
गोंड राजा हृदय शाह के महल तक पहुंच मार्ग में हैं गढ्ढे ही गड्ढे
मंडला जिले के विकासखण्ड मण्डला अंतर्गत हिरदेनगर तिराहा पदमी से रामनगर रोड की स्थिति इतनी खराब है कि पैदल चलना भी दूभर है । उक्त मार्ग में जिले का एक मात्र नवोदय विद्यालय के साथ 05 माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के बच्चे साईकिल से आना जाना करते है। पूरे मार्ग में बहुत बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे है। जिसमें प्रतिदिन वाहन एवं राहगीर दुर्घटना ग्रस्त होते है।
अभी हॉल में कुछ दिन पूर्व हुई बारिश में पूरे मार्ग में पानी भरकर कीचड़ हो गया है। उक्त समस्या को अनेको बार ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विभाग को अवगत कराया गया है लेकिन विभाग की उदासीनता से इस मार्ग में न तो मरम्मत कराई जा रही है और न ही मार्ग में भरा पानी निकाला जा रहा है और न ही नवनिर्माण कराया जा रहा है। उक्त मार्ग में प्रतिदिन वाहन फँसकर मार्ग को पूरे दिन के लिए बाधित कर देते है । कहने को उक्त मार्ग तो स्वीकृत है लेकिन इस मार्ग की मरम्मत के लिए न ही लोक निर्माण विभाग मण्डला, और न ही मध्यप्रदेश रोड विकास प्रधिकरण द्वारा मरम्मत कराई जा रही है और न ही नवनिर्माण । जिससे पूरे क्षेत्र की जनता एवं स्कूली बच्चे जानलेवा सड़क में चलने को मजबूर है।
उक्त सड़क का निमार्ण कार्य यदि 01 अक्टूबर के पूर्व प्रारंभ नही किया गया तो 02 अक्टूबर से नेशनल हाईवे पदमी चौराहा में विरोध प्रर्दशन किया जावेगा जिसकी सम्पूर्ण जावबदेही लोक निर्माण विभाग मण्डला की होगी । उक्त मार्ग का निर्माण कार्य हिरदेनगर तिराहा की ओर से शीघ्र प्रारंभ करवाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई ।