महाकोशल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

जबलपुर दर्पण। जबलपुर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के जबलपुर प्रवास के अवसर पर महाकोशल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री अध्यक्ष रवि गुप्ता द्वारा क्षेत्र के आर्थिक विकास की संभावनाओं में प्रचुर मात्रा में महाकोशल अंचल में उपलब्ध संसाधनों का कच्चे मालों पर आधारित वृहद उद्योगों की स्थापना हेतु मंत्रालय स्तर पर बड़े औद्योगिक घरानें व कापोरेटस को आमंत्रित करने एवं उद्योग स्थापना में सहयोगी भूमिका के निर्वहन का निवेदन किया है | चेंबर जॉइंट सेक्रेटरी एवं सह प्रवक्ता अखिल मिश्र द्वारा बतलाया गया कि महाकोशल अंचल के 10 जिलों में प्रचुर मात्रा में खनिज वनोपज, हर्बल, खाद्यान्न के साथ-साथ पर्यटन व शिक्षा हब के साथ-साथ देश की मध्य में स्थित हमारा क्षेत्र भलीभांति सड़क, रेल और हवाई सेवा से जुड़ चुका है | जबलपुर में बनने जा रही देश की दूसरी सबसे बड़ी रिंग रोड की स्थापना के साथ ही लॉजिस्टिक हब स्थापना हेतु यह क्षेत्र सर्वथा उपयुक्त व आदर्श स्थल मान्य किया जावेगा | देश की पांच पांच बड़ी सुरक्षा संस्थानों के साथ भारतीय सेना का मध्य मुख्यालय के परिपेक्ष में भी हम विकास क्रम में जुड़ने को तत्पर है, आवश्यकता है इस क्षेत्र की मार्केटिंग की जो कि मंत्रालय स्तर पर संभव एवं सरल है | “एक देश एक कर” हेतु जारी किए गए जीएसटी के उपरांत अपनी भौगोलिक स्थिति देश के मध्य में स्थित होने का लाभ यहां कंटेनर डिपो तथा बड़ी कंपनियों के स्टॉक डिपो स्थापना को प्रोत्साहित करेगा| चेंबर अध्यक्ष रवि गुप्ता,उपाध्यक्ष हेमराज अग्रवाल, जॉइंट सेक्रेटरी अखिल मिश्र, समीर पाल, श्रीराम मुठिये, राजेश माहेश्वरी, उमेश परमार, सारंग भिड़, हरनारायण राजपूत ने इस सफल आयोजन हेतु बधाई दी है |