सीजीएचएस, डिस्पेंसरी न 4 में सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
जबलपुर दर्पण। केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) डिस्पेंसरी न 4 के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ ए0के0 सुधांशु की अध्यक्षता में सीनियर्स सिटीजनों के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ सलाहकार समिति की मंथली मीटिंग डिस्पेंसरी न 4 हेड पोस्ट ऑफिस जबलपुर में आयोजित की गई डिस्पेंसरी के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ ए0 के0 सुधांशु ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आप लोग अपने अपने जन उपयोगी बहुमूल्य सुझाव जो दवाइयों और इलाज से सम्बंधित बिंदुओं से अवगत कराएं ताकि उनका कार्यान्वयन किया जा सके। इस मौके पर सीजीएचएस बेनिफिसरी बेल्फेयर एसोसियेशन ऑफ इंडिया से अरविंद पटेल, त्रिपुरी वरिष्ठ नागरिक महासंघ से मदन गोपाल शर्मा, वरिष्ठ नागरिक परिषद जबलपुर से अनिल शुक्ला, वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण संघ से किशन लाल, वरिष्ठ नागरिक परिषद कटनी से दिलीप कुंडे ने वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य, सेवा और सम्मान को से सम्बंधित अपने अपने सुझाव दिए और सभी ने डिस्पेंसरी न 4 के समस्त डॉक्टरों एवं स्टाफ, की कार्यशैली की सराहना की एवं उपयुक्त सुविधाओं पर सन्तुष्टि जाहिर की बैठक में मेडिसन आपूर्तिकर्ता कंचन मेडिकल स्टोर्स के प्रतिनिधि प्रकाश की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही। डॉ सुधांशु ने सभी को आश्वस्त किया कि वरिष्ठ जनों के इलाज और दवाइयों को कभी कोई कमी नही होगी उन्हें पूरे सम्मान के साथ इलाज की उचित सलाह दी जाएगी। सभी ने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधांशु के सदभाव की खूब सराहना की । अनिल शुक्ला ने बताया कि सलाहकार समिति प्रतिनिधि मंडल के अरविंद पटेल ने अनुरोध किया कि सुझाव पेटिका का संचालन नियमित हो एवं वर्ष भर की निर्धारित छुट्टियों की सूची सूचना पटल की लगा दी जाए जो सभी के हित मे है सभी ने इस पर सहमति जताई। इस पर डॉ सुधांशु ने शीघ्र लगाने को कहा। बैठक के अंत मे प्रदीप सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया । इस बैठक की व्यवस्थाओं और सफल बनाने में स्टाफ के मनोज कुमार, विनोद राय, प्रदीप सिंह, रवि, गोपाल, सहित सभी का सराहनीय योगदान रहा।