48 पाव देशी शराब कीमती सवा लाख रूपये की एवं परिवहन मे प्रयुक्त शिफ्ट डिजायर कार सहित जप्त
जबलपुर दर्पण। पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे वं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना भेडाघाट की टीम द्वारा 101 बॉटल एवं 336 पाव अंग्रेजी शराब , 48 पाव देशी शराब सवा लाख रूपये की एवं परिवहन मे प्रयुक्त शिफ्ट डिजायर कार जप्त की गयी है।
थाना प्रभारी भेड़ाघाट श्री प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि हाईवे रोड कटनी तरफ से मारूती सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 जेड ई 7021 जिसें रिषभ पटेल चला रहा है एवं साथ में रिषभ यादव बैठा है जो कार में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भरकर जबलपुर तरफ आ रहे हैं सूचना पर क्राईम बं्राच एवं थाने की की संयुक्त टीम द्वारा चौराहे पर दबिश दी गयी तभी बहुत तेजी से कार पुल के ऊपर से निकली जिसका पीछा किया गया कार चौकीताल तरफ मुड़ गयी, चौकीताल देवभूमि बजरंग बाड़ा ग्राम चौकीताल में कार चालक रिषभ पटेल तथा रिषभ यादव कार केा खड़ी कर कार से उतर कर भाग गये जिनकी तलाश की गयी दोनों नहीं मिले, स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 जेड ई 7021 को चैक करने पर कार में 7 नग बॉटल सिग्नेचर अंग्रेेजी शराब, 2 कार्टून में 22 बॉटल रायल स्टेग अंग्रेजी शराब, 36 बॉटल बैग पाईपर, 36 बॉटल मेकडावल रम तथा 2 कार्टूनों में कुल 96 पाव बैगपाईपर, 1 कार्टून में 48 पाव मैकडावल , 4 कार्टून में जिसमें 2 कार्टून में 96 पाव गोवा रम तथा 2 कार्टून मेें 96 पाव गोवा विस्की , एक कार्टून में 48 पाव देशी शराब कुल कीमती लगभग सवा लाख रूपये की रखी मिली, उक्त शराब, कार एवं काले रंग का वॉकी टॉकी, कार की डिक्की में एक ड्रायविंग लायसेंस जिसमें लायसेंस धारी का नाम रिभष लिखा है जप्त करते हुये आरोपी रिषभ पटैल एंव रिषभ यादव के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।