Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

दो दिवसीय सिनेमैटोग्राफी एवं फोटोग्राफी वर्कशॉप का हुआ आयोजन

0 95

मंडला सहित अन्य जिलों के फोटोग्राफर हुए शामिल

आयोजक : मण्डला फोटोग्राफर एसोसिएशन

मंडला फोटोग्राफर एसोसिएशन के द्वारा दो दिवसीय सिनेमैटोग्राफी एवं फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन स्थानीय राजपूत होटल कटरा में संपन्न हुआ। वर्कशॉप पैनासोनिक लूमैक्स कंपनी द्वारा रखी गई थी कंपनी से प्रशिक्षक के तौर पर सिनेमैटोग्राफर दिनेश जगवानी, देवदत्त बारस्कर (पीएचडी इन फोटोग्राफी) एवं रॉबिन पवार ने शिरकत की। मंडला फोटोग्राफर एसोसिएशन के द्वारा दोनों दिन भोजन एवं चाय की व्यवस्था की गई।

मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन के साथ वर्कशॉप की शुरुआत की गई। फोटोग्राफी विशेषज्ञ देवदत्त बारसकर ने फाइन आर्ट एवं फोटोग्राफी की कला के इतिहास के विषय में जानकारी दी साथ ही बताया कि फोटोग्राफर के देखने का नजरिया अलग होना चाहिए आंखों के सामने आने वाली हर चीज एवं होने वाली हर घटना को अगर एक सही फ्रेम में देखा जाए एवं उसी प्रकार से फोटो ग्राफी की जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया की फोटोग्राफरों को हर समय अपनी कला को निखारने के लिए अलग-अलग तरीके की फोटोग्राफी करना चाहिए जैसे वेडिंग सीजन में वेडिंग फोटोग्राफी एवं ऑफ सीजन में वाइल्डलाइफ एवं नेचुरल फोटोग्राफी भी करते रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने स्थानीय रानी पार्क में ले जाकर फोटोग्राफी टिप्स भी दिए।

वर्कशॉप में दूसरे दिन प्रशिक्षक दिनेश जगवानी ने सिनेमैटोग्राफी के संबंध में काफी रोचक जानकारियां दी। लंच टाइम के बाद प्रैक्टिकल क्लास हुई जिसमें सिनेमैटोग्राफर दिनेश जगवानी ने सीमित संसाधनों के साथ नए-नए प्रयोग किए एवं सही कैमरा सेटिंग के विषय में भी बताया। यह क्लास अतिरिक्त समय लगभग 8:00 बजे तक चली।

वर्कशॉप के दूसरे दिन एसोसिएशन के वरिष्ठ फोटोग्राफर कपिल वर्मा के सौजन्य से मंडला फोटोग्राफर एसोसिएशन की वर्कशॉप में शामिल फोटोग्राफरों को सम्मान पत्र भेंट किए गए। मंडला फोटोग्राफर एसोसिएशन की वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा प्रशिक्षकों एवं मॉडल को फोटो उपहार दिया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जाट द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा एवं आभार व्यक्त किया गया।

यह रहे शामिल

दीपक जाट, ओम नंदा जय धौलपुरिया, राहुल सिंधिया, वीर पटेल, कपिल वर्मा, वीरेंद्र वर्मा,श्रीकांत चक्रवर्ती, गौरव पटेल, नितेश पटेल, सौगात नशीने, विकास कोपरे, मनीष पटेल, पवन नामदेव, हिमांशु पटेल, निखिल पटेल, सत्यम रघुवंशी, प्रियांशु डेहरिया, शिवेंद्र पटेल, सोमनाथ चंदेल, ललित पंद्रे, अमन बर्मन, आकाश पटेल, जितेंद्र रजक, शिवा सोनी, अनमोल झरिया, पुष्पेंद्र विश्वकर्मा, शानू पटेल, प्रहलाद पटेल, आकाश पराते, चरण सिंह रजक, राधेश्याम, ओम प्रकाश सिंगौर, आयुष सोनी, आशीष चक्रवर्ती, देवा वंशकार, अजय केवट, पवन नामदेव, संदीप जांघेला, राजा सिंगरहा, शैलेंद्र यादव, रमेश कुमार नेमा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.