पं. शिवम शुक्ल जी महाराज ने बताया श्रीमद् भागवत कथा का महत्व

शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा
जबलपुर दर्पण। काशी कुंज कॉलोनी, साईं आटो मित्र के पीछे ग्वारीघाट रोड पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस वृंदावन धाम से पधारे कथा वाचक पं. शिवम शुक्ल जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि मृत्यु को जानने से मृत्यु का भय मन से मिट जाता है, जिस प्रकार परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवण कर अभय को प्राप्त किया, वैसे ही भागवत जीव को अभय बना देती है। महाराज श्री ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा परमात्मा का अक्षर स्वरूप है। यह परमहंसों की संहिता है, भागवत कथा हृदय को जागृत कर मुक्ति का मार्ग दिखाता है। भागवत कथा भगवान के प्रति अनुराग उत्पन्न करती है। यह ग्रंथ वेद, उपनिषद का सार रूपी फल है। यह कथा रूपी अमृत देवताओं को भी दुर्लभ है।ऋषिकेश से पधारे नारायणयोग आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष योगाचार्य डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ने भी आयोजनमें उपस्थित श्रद्धालुओ को आशीर्वचन प्रदान किया व्यासपीठ का पूजन आयोजक अशोक अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, ज्ञान अग्रवाल, शैलेष अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, अनुभव अग्रवाल आदि ने किया।निकाली गई भव्य शोभायात्रा कथा के पूर्व श्री हनुमान मंदिर, आदर्श नगर से कथा स्थल तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा बाजे-गाजे, आतिशबाजी व फूलों की बारिश और मधुर भजन गीतों के साथ कथा स्थल पहुँची। जगह-जगह लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। धर्ममयी वातावरण में श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के जयघोष करते हुए निकले। जिन गलियों से शोभायात्रा निकली पूरा वातावरण धर्ममयी हो गया।शोभा यात्रा में श्रीमती सुशीला देवी,श्रीमती कमला देवी,श्रीमती पुष्पा,श्रीमती माया,प्रयेश अग्रवाल,महेंद्र अग्रवाल,धर्मेंद्र अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल,बृजेश अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल,संगीता अग्रवाल,देवेंद्र अग्रवाल सहित अन्य मित्रगणों ने शोभायात्रा में भाग लिया।