एडवोकेट एम एल चौरसिया मुख्य समारोह अध्यक्ष मनोनीत

जबलपुर दर्पण। चौरसिया समाज जबलपुर के अध्यक्ष प्रमोद चौरसिया ने बताया की श्री एम एल चौरसिया एडवोकेट, प्रतिष्ठित समाजसेवी तथा प्रज्ञा स्कूल कॉलेज के संचालक, शिक्षाविद कटंगी जबलपुर को सर्वसम्मति से चौरसिया समाज द्वारा चौरसिया युवक युवती परिचय सम्मेलन 5 नवंबर 2023 का मुख्य समारोह अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जो कि अग्रवाल बारात घर उखरी रोड बलदेवबाग जबलपुर में आयोजित हो रहा है। एडवोकेट एम. एल. चौरसिया के मनोनयन पर प्रकाश चौरसिया, अखिल चौरसिया, मधुसूदन मोदी, राहुल चौरसिया ,रीता हरीश चौरसिया, सुशील चौरसिया, ऋषि चौरसिया, संदीप चौरसिया, अनिकेत चौरसिया हर्षित चौरसिया आदि समाज जनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है



