भाजपा प्रत्याशी श्री राकेश सिंह जी का महाराणा प्रताप वार्ड में जनसंपर्क आज
जबलपुर दर्पण। पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी व सांसद श्री राकेश सिंह जी का जनसंपर्क आज शुक्रवार 27 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे महाराणा प्रताप वार्ड में अवस्थी टाल से प्रारम्भ होगा।जो मढ़फैया, मेन रोड,धनवंतरी नगर चौक, यूनियन बैंक, सर्वेश सक्सेना जी के निवास, कमल शर्मा जी के निवास,सोनू वर्मा जी के निवास, लालबाबा मंदिर, पावर हाऊस, मेन रोड, रोशन आनंद के निवास, अनिल सराफ जी के निवास, विनीत शर्मा जी के निवास स्वेता सूर्यवंशी के निवास, सागर कालोनी, दुर्गा मंदिर, मोहन होटल के पास, 80 एलआईजी, रानीताल बस्ती, रामरुप गुप्ता जी के निवास, मेन रोड, पूनम किराना, टिंकल तिवारी के निवास, नितिन पटेल के निवास से पुनः मोहन होटल से आयुषमान होम्स, भूकंप रोकड़ साहू जी के निवास, मणी नेमा जी के निवास मैन रोड, महावीर नगर, नवनिवेश कालोनी से कांजी हाऊस में समाप्त होगा।आपसे उपस्थिति का आग्रह है।



