दो दिवसीय खाबिदा एग्जीबिशन का होगा आयोजन
जबलपुर दर्पण। खाबिदा लग्जरी एग्जीबिशन संस्कारधानी में लॉन्च किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ श्री ज्ञानेश्वरी दीदी के द्वारा 4 नवंबर शनिवार को सुबह 11 बजे होटल कल्चुरी में किया जा रहा है, जिसमें साउथ एवेन्यू मॉल और शहीद स्मारक के संरक्षक विश्वमोहन चीफ गेस्ट है, खाबिदा ग्रुप का उद्देश्य छोटे, लघु उद्योगों कुटीर उद्योगों को आगे बढ़ाना है, आर्गेनाईजर अनुष्का मिश्रा का कहना है कि इस एक्जीबिशन से जो भी अर्निंग होगी, वो उसे चैरिटी में देगी, इस एक्जीबिशन में गरीब वर्गों को प्रमोट किया है, उनसे किसी भी प्रकार का कोई भी स्टॉल चार्ज कुछ भी नहीं लिया गया है, यह गरीब वर्गों के लिए नि:शुल्क है, एग्जीबिशन आर्गेनाइजर अनुष्का मिश्रा ने बताया कि उनका उद्देश्य पैसा कमाना नहीं है, बल्कि उन गरीब वर्गों के हुनर को बाहर लाना है जिनका हुनर छुपा हुआ, उनके लिए यह प्लेटफार्म उनके हुनर को बाहर निकालने के उद्देश्य से ही लॉन्च किया गया है, अनुष्का मिश्रा खाबिदा एग्जीबिशन के द्वारा लोगों की मदद करना चाहती है और यह सामाजिक कार्य के लिए ही इसका शुभारंभ किया गया है, शहरवासियों से अपील है कि वह इस एग्जीबिशन में आए और लघु उद्योग और कुटीर उद्योग वालों से खरीददारी करें, और इस एग्जीबिशन का लाभ उठाए।



