जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
पूर्व विधानसभा क्षेत्र में बसपा के प्रत्याशी बालकिशन चौधरी की पत्नी ने मांगा घर-घर जाकर वोट

जबलपुर दर्पण। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी बालकिशन चौधरी जी की पत्नी आशा चौधरी जी ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ जाकर घर-घर वोट मांगा क्षेत्र की जनता ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस बार हाथी ही जीतेगा और भारी मतों से जीतेगा उन्होंने आज खेरमाई वार्ड का जनसंपर्क किया उनके साथ महिला कार्यकर्ता वंदना चौधरी कुसुम अहिरवार सरिता चौधरी माया चौधरी कामिनी चौधरी शिवरानी बिरहा गायत्री वंशकार शबाना बेगम जफरिन बी ममता नागवंशी ज्योति चौधरी राधा वंशकार रागिनी वर्मा माया बसेन कौशल्या गर्ग सविता वर्मा आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ आज जनसंपर्क किया



