Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

जुए के फड़ों पर छापा, 32 जुआरी गिरफ्तार, 33 हजार 790 रूपये जप्त

0 4

जबलपुर दर्पण। पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) कमल मौर्य एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती पंकज मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक गढा देवेन्द्र प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एच आर पाण्डेय के मार्ग दर्शन में थाना गढा एवं सिविल लाईन तथा संजीवनी नगर की टीम द्वारा 32 जुआडियो को जुआ हुये रंगे हाथ पकडते हुये 33 हजार 790 रूपये जप्त किये गये है।

थाना प्रभारी गढा बृजेश मिश्रा ने बताया कि रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एसएमजी मैरिज हॉल सूपाताल की दीवाल के पास मेरिज हाल के गेट में लगी लाईट की रोशनी में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा जुआरी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपने नाम क्रमशः समीर चावड़ा निवासी पंसारी मोहल्ला, गोरखपुर, जनरैल सिंह निवासी पावन भूमि सैनिक सोसायटी, अभिनव शिवहरे निवासी शंक्तिनगर, तेजिन्दर कपूर निवासी कृपाल चौक मीनाक्षी अपार्टमेण्ट, कार्तिक गुप्ता निवासी 90 क्वाटर शक्तिनगर, अवधेश सिंह ठाकुर निवासी शक्तिनगर, शाश्वत सिंह तोमर निवासी गुप्तेश्वर मंदिर के पास गोरखपुर, प्रियांश जैन निवासी साई बरात घर के पास शक्तिनगर, सचिन चौकसे निवासी जानसन टावर गोरखपुर, विजय तिवारी निवासी एमपीईबी कालोनी रामपुर गोरखपुर, रौनक राजपूत निवासी शक्तिनगर , अनुराग नागेश निवासी एलआईसी इंद्राबस्ती , रोहित यादव निवासी शारदा मंदिर के पास गढ़ा , विकल शर्मा निवासी नवनिवेश कालोनी संजीवनीनगर, बताये जुआरियों के पास एंव फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 16 हजार 100 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इसी प्रकार मुखबिर की सूचना पर पावर हाउस कालोनी रोड के बाजू में दबिश देते हुये सौरभ ठाकुर निवासी बस्ती नम्बर 2 गोहलपुर नर्मदानगर, विजय मिश्रा निवासी अमखेरा रोड मालगुजार परिसर गोहलपुर, प्रकाश गुप्ता निवासी अमखेरा रोड बस्ती नम्बर 2 गोहलपुर प्रदीप साहू निवासी पावर हाउस के पास सिविल लाईन केा ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते हुये पकड़ा गया जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 3 हजार 260 रूपये जप्त किये गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.