Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

कोल इंडिया के पूर्व महाप्रबंधक और कवि राजपाल यादव का एकल काव्य-पाठ आयोजित

0 6

राजस्थान। प्रसिद्ध साहित्यकार गुरुदीन वर्मा के अनुसार मनुमुक्त ‘मानव’ मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा गुरुग्राम के वरिष्ठ कवि और स्तंभकार राजपाल यादव का एकल काव्य-पाठ स्थानीय सैक्टर-1, पार्ट-2 स्थित अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र मनुमुक्त भवन,नरनाल में आयोजित किया गया। लगभग एक घंटे तक चले इस कार्यक्रम में उन्होंने सामयिक स्थितियों-परिस्थियों से जुड़े अनेक दोहे और कुंडलियां प्रस्तुत कीं। एक दोहे के माध्यम से अपना परिचय देते हुए, उन्होंने कहा- देश-प्रेम की लौ लिये, जो देता आवाज। आज उसी को सब कहें, राजपाल कविराज।। रेजांगला युद्ध में अहीर रेजिमेंट के रणबांकुरों के सर्वोच्च बलिदान के महत्त्व को रेखांकित करते हुए, उन्होंने स्पष्ट किया- कुर्बानी वह आज भी याद आ रही खास। किये एक सौ बीस ने तेरह सौ खल्लास। तेरह सौ खल्लास देख दुश्मन भौंचक्का। गजब शौर्य से चीन रह गया हक्का-बक्का। करके खट्टे दांत शहीद हुए सेनानी। याद रखेगा देश शहीदों की कुर्बानी।। इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा अंगवस्त्र, साहित्य और प्रशस्ति-पत्र भेंटकर, काव्य के विकास में विशिष्ट योगदान हेतु, उन्हें सम्मानित भी किया गया। इससे पूर्व राजपाल यादव का स्वागत करते हुए, चीफट्रस्टी और विख्यात साहित्यकार डॉ. रामनिवास ‘मानव’ ने कहा कि देश और समाज, दोनों आज विकट समस्याओं से जूझ रहे हैं। कवि अपनी कविताओं के माध्यम से उन्हें इन समस्याओं से निजात दिलाने का प्रयास करता है। राजपाल यादव का समूचा रचना-कर्म इसका साक्षी है। डॉ. ‘मानव’ ने दोहा-पाठ भी किया। अवसरवादी और विघटनकारी राजनीतिक परिदृश्य पर केंद्रित उनका एक दोहा देखिये- किसी और की आग है, किसी और का तेल। किसी और की झोंपड़ी, किसी और का खेल।। उल्लेखनीय है कि कोल इंडिया लिमिटेड के पूर्व महाप्रबंधक और कोयला-भारती, राजभाषा-संदेश और मंथन आदि विभागीय पत्रिकाओं के संपादक-प्रधान संपादक रह चुके राजपाल यादव वर्तमान में भी अनेक प्रतिष्ठित साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्थाओं और पत्र-पत्रिकाओं से जुड़े हैं। वह स्तंभकार भी हैं तथा कई पत्रों और मीडिया प्लेटफॉर्मों पर प्रतिदिन कविता-लेखन करते हैं। आंच न आने देंगे, आगत का स्वागत, कविताओं में कोल इंडिया और हम, एक और दस्तक तथा थका नहीं हूं मैं शीर्षक इनके पांच‌ महत्त्वपूर्ण काव्य-संग्रह भी प्रकाशित हो चुके हैं।
वर्मा के बताया कि कार्यक्रम में ट्रस्टी डॉ. कांता भारती, राजकीय महिला महाविद्यालय की प्रोफेसर अंजू निमहोरिया, स्नेह लता और डॉ. वंदना कुमारी, जिला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष और नगर परिषद् की पूर्व चेयरपर्सन भारती सैनी, अशोककुमार सैनी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.