Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

शासकीय कॉलोनी, स्कूल परिसर एवं उसके आसपास से अवैध अतिक्रमण हटाया जाए

0 5

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेष जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रांताध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि नगर निगम अधिकारी कर्मचारी एवम लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के चलते शासकीय आवासीय कॉलोनी, स्कूल, कॉलेज परिसर एवम उनके आसपास आये दिन कुछ ना कुछ अतिक्रमण होते रहता हैl परंतु इसकी सुध ना तो नगर निगम लेता है ना ही लोक निर्माण विभाग ना कोई अन्य l आम जन इस पर शिकायत करने से भी कतराते है क्योंकि नगर निगम, लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के चलते यह अतिक्रमण होते हैं l इन अतिक्रमण कारियों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जाती है जिससे इन्हें अतिक्रमण करने के लिए बल मिलता है l संघ के जिलाध्यक्ष-राॅबर्ट मार्टिन, जियाउरहीम, हेमंत ठाकरे, दिनेष गौंड़, राकेष श्रीवास, एनोस विक्टर, गुडविन चाल्र्स, सुधीर अवधिया, मनीष मिश्रा, धनराज पिल्ले, राजकुमार यादव, फिलिप अन्थोनी, सुधीर पावेल, विनोद सिंह, उमेष सिंह ठाकुर, सुनील झारिया, क्रिस्टोफर नरोन्हा, राजेन्द्र सिंह, रामदयाल उईके, अफरोज खान, देवेन्द्र पटेल, रऊफ खान, मनीष झारिया, गोपीषाह, रवि जैन, नेत राम, नीरज मरावी, वीरेन्द्र श्रीवास, विजय झारिया, सुनील स्टीफन, विनय रामजे, प्रदीप पटेल, रामकुमार कतिया, सरीफ अहमद अंसारी, आषीष कोरी, संतोष चैरसिया, एस.बी.रजक, सुखराम विष्वकर्मा आदि ने माननीय कमिश्नर महोदय एवम कलेक्टर महोदय से मांग की है कि शासकीय परिसर, स्कूल, कॉलेज, शासकीय कॉलोनी और उसके आसपास हो रहे अवैध अतिक्रमण को शीघ्र रोके जाने अथवा हटाए जाने हेतु नगर निगम एवं राजस्व विभाग को निर्देशित करने की कृपा करेंl साथ ही इसके लिए गाइड लाइन तैयार कर समय समय पर निरीक्षण किया जाएl

Leave A Reply

Your email address will not be published.