Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

नगर कीर्तन में गूंजी हर ओर छोर गुरु नानक देव जी की इलाही गुरु वाणी

0 7

जबलपुर दर्पण। जगद्गुरु श्री गुरु नानक देव जी के पवित्र प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में आज अपराह्न गुरुद्वारा गोरखपुर से एक भव्य और दिव्य नगर कीर्तन चल समारोह निकाला गया जो कि गोरखपुर बाजार शास्त्री ब्रिज तीन पट्टी चौक होता हुआ मालवीय चौक स्थित गुरुद्वारा मढ़ाताल में सोल्लास संपन्न हुआ । यहां उपस्थित श्रद्धालुओं ने मुक्त आकाश से पुष्पांजलि अर्पित कर भव्य स्वागत किया । पंजाब में नवनिर्मित स्वर्णिम रथ में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश किया गया था उनके समक्ष माथा टेकने वाले श्रद्धालुओं का लगातार तांता लगा रहा । वहीं दूसरी तरफ पंज प्यारों का स्थान स्थान पर पुष्पहारों से स्वागत किया गया । बाल युवा एवं बुजुर्ग सेवादारों ने सड़क मार्ग को झाड़ू से बुहार कर जल सींचा और पुष्प की पंखुडियों से पूरा मार्ग पाट दिया जिसके ऊपर से गुरु महाराज की पालकी वाली सवारी आन बान और शान के साथ निकली जिनके समक्ष श्रद्धालुओं ने अत्यंत ही श्रद्धा और आस्था के साथ माथा टेक कर मन की मुरादे मांगी । बैंड दल मधुर और मोहक धुनों के साथ गुरबाणी ,नानक नाम जहाज है चढ़े सो उतरे पार, की शानदार प्रस्तुति से समूचे वातावरण को धर्ममय में बना रहे थे । गतकां दल में युवजन लाठी तलवार और चक्र चालन के माध्यम से हैरतअंगेज करतब दिखा रहे थे जिसे देख लोग रोमांचित हो उठे । माता गुजरी महिला महाविद्यालय गुरु रामदास इंजीनियरिंग कॉलेज गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज एवम हरिसिंह रूपराह ला कॉलेज के साथ ही गुरु गोविंद सिंह खालसा एजुकेशन सोसाइटी के विभिन्न क्षेत्रों के विद्यालयों के सैकड़ो विद्यार्थी एनसीसी लेजिम भांगड़ा नृत्य एवं विविध झांकियों के साथ ही सर्वधर्म सौहार्द से परिपूर्ण बैनर लिए चल रहे थे । यहां शिक्षक गण अनुशासन बनाए रखने में खासा योगदान देते दिख रहे थे । विभिन्न स्थानों पर नगर की धार्मिक सामाजिक और राजनीतिक संस्थाओं द्वारा मिष्ठान एवं फल इत्यादि वितरण के साथ भावभीना स्वागत किया । विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि गण भी यहां उपस्थित हुए । 27 नवंबर को गैरिसन मैदान सदर में हर्षल लाश के साथ गुरु नानक जयंती मनाई जाएगी इसमें राष्ट्रीय स्तर के रागी जत्थे एवं प्रचारकगण शामिल होंगे । इस हेतु गुरुपर्व समिति द्वारा जोरदार तैयारियों का क्रम निरंतर जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.