जबलपुर दर्पण। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अवार्ड स्टाफ एम्पलाईज यूनियन भोपाल सर्कल जबलपुर अंचल के उपमहासचिव श्री प्रशांत खरे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक 19/11/2023 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अवार्ड स्टाफ एम्पलाईज यूनियन भोपाल सर्कल भोपाल जबलपुर अंचल का क्षेत्रीय सम्मेलन क्षेत्र-1 एवं क्षेत्र-9 व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अवार्ड स्टाफ एम्पलाईज यूनियन भोपाल सर्कल भोपाल के अध्यक्ष श्री नलिन शर्मा जी एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अवार्ड स्टाफ एम्पलाइज यूनियन भोपाल सर्कल भोपाल जबलपुर अंचल के उपाध्यक्ष श्री प्रवीण पाण्डेय विदाई समारोह का कार्यक्रम जबलपुर में आयोजित किया गया। इस विदाई समारोह में भोपाल से पधारे संघ के ऑल इंडिया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ फेडरशेन के अध्यक्ष एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अवार्ड स्टाफ एम्पलाईज यूनियन के महासचिव श्री अरुण भगोलीवाल, द्वारा 12वें वेतन समझौते से संबंधित जानकारी उपस्थित लोगों से साझा की. पांच दिवसीय बैंकिंग के बारे में सदस्यों को अवगत कराया। उपमहासचिव मुख्यालय श्री प्रवीण मेघानी जी एवं क्षेत्र- विक्षेत्र-9 से पधारे समस्त संघ पदाधिकारी श्री दीपक रैकवार, विनोद जोशी, भूपेन्द्र वरकड़े, रिपी पाण्डे, पीयूष मिश्रा, अंकुर तिवारी, गोविन्द पण्ड्या, वेद सराफ, श्रीमति नीलम चौबे, उपस्थित थे।