सेवा कार्यों से प्रकाशित किया समाज

जबलपुर दर्पण। जबलपुर मे समाज में अग्रणी लायंस क्लब जबलपुर विगत 63 वर्षों से लगातार अपने सेवा कार्यों से जबलपुर क्षेत्र को प्रकाशित कर रहा है। इसी तारतम्य में विगत दिवस होटल समदरिया ग्रेड में प्रकाश के पर्व दीपावली के अवसर पर पारिवारिक दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन के साथ रीजन आर्किड के चेयरमेन लायन कमलकांत गुमास्ता एवं जोन चेयरमेन एमजेएफ लायन हरिलाल पटेल की आधिकारिक यात्रा भी सम्पन्न कराई गई। क्लब अध्यक्ष वरिष्ठ लायन ज्ञानचंद्र गोलछा सकिय सचिव एमजेएफ लायन उमेश जैन एवं पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन राजीव अग्रवाल जी द्वारा आयोजित शानदार कार्यक्रम में सभी परिजनो ने लायन पदाधिकारी एवं सदस्यो ने हाउजी मनोरंजक कार्यक्रम एवं सुस्वाद रात्रिभोज का लुत्फ उठाया।
ध्वज वंदना श्वेता तिवारी द्वारा स्वागत भाषण अध्यक्ष ज्ञान गोलछा द्वारा सविच प्रतिवेदन एमजेएफ लायन उमेश जैन द्वारा रीजन चेयरमेन का परिचय लायन मनीषा सोनी द्वारा एवं जोन चेयरमेन एमजेएफ लायन हरीलाल पटेल का परिचय लायन प्रबोध तिवारी द्वारा आर्शीवचन पी डी जी एमजेएफ लायन राजीव अग्रवाल एवं आभार लायन आनंद जैन द्वारा किया गया।
रीजन चेयरमेन लायन गुमास्ता जी ने क्लब के उत्कृष्ट सेवाकार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा जोन चंयरमेन ने जोन का सर्वश्रेष्ठ क्लब बताया इस कार्यक्रम में लायन ए. के. देशमुख , लायन एम. के. सोनी, दयाराम पटेल, जवाहर पटेल, शरद गोलछा, लक्ष्मी महावर, प्रबोध तिवारी, महेश चौरडिया उपस्थित रहे।मनोरंजक कार्यक्रम लायन अंकिता जैन द्वारा सम्पन्न कराया गया। अति उम्दा कार्यक्रम का अति सुंदर एवं व्यवस्थित संचालन दीपावली के धार्मिक महत्व सहित क्लब के वरिष्ठ लायन मंगलचद टाटिया द्वारा किया गया।