संस्कारधानी के पावर लिफ्टरों का शानदार प्रदर्शन

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेष जागरूक खेल संघ के जिलाध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन एवं पावर लिफ्टिंग एसोसिएषन के सचिव एस.टंडेलू ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अभी हाल ही में गोवा में सम्पन्न हुई वेस्टर्न इंडिया पावर लिफ्टिंग चैंपियनषिप में जबलपुर जिला पावर लिफ्टिंग के खिलाड़ियों ने मध्य प्रदेष का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रमषः 5 स्वंर्ण पदक एवं एक रजत पदक जीत कर संस्कारधानी का नाम रोषन किया।
पदक विजेताओं में मोनीष चक्रवती स्वंर्ण पदक, राग श्री रजत पदक, शषांक स्वर्ण पदक, निषा स्वर्ण पदक, यषवर्धन स्वर्ण पदक जीत कर इन सभी खिलाड़ियों ने संस्कारधानी का नाम रोषन किया। इनकी इस उपलब्धी पर पावर लिफ्टिंग एसोसिएषन के अध्यक्ष कमलेष अग्रवाल, सचिव एस.टंडेलू, विन्सिट लाल, ललित जॉन, शषिकांत, जगदीष रजक, भगवान दास, प्रषांत मिश्रा, मानसिंह, दीपक धींगरे, लॉरेन्स मार्टिन, रॉक्सन, दीनू स्वामी, सुनील सोनकर, सुनीता पांच, राजेष साहू एवं जबलपुर जिला पावर लिफ्टिंग के सभी पदाधिकारियों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।