ट्रक के पहिये से सिर पर लगी चोटमोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

जबलपुर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र खितौला में गुरुवार की सुबह 11:22 के लगभग मोटरसाइकिल सवार युवा की सिर के ऊपर से ट्रक का पहिया निकल गया था। इस हादसे को जिस किसी भी ने देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए।
खितौला थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि मोटरसाइकिल सवार राहुल कोरी युवक अपनी गाड़ी क्रमांक MP – 35 ZC 0347 से खितौला मझगवा सड़क मार्ग जैसे ही फाटक से कुछ दूरी पर पहुंचा ही था कि सामने से ढलान साइड से आ रहे ट्रक क्रमांक MP N B – 3956 का चका उसके सिर से निकल गया और वह तत्काल उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस स्टॉप ने मृतक युवक के शव को सड़क मार्ग से उठाया और पुलिस ने मृग पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए शासकीय सिविल अस्पताल सिहोरा भिजवाया। सुबह 11:22 के दौरान हुई ये घटना से खितौला मझगवा सड़क मार्ग कुछ देर के लिए अवरूद्ध हो गया था। वहीं ट्रक सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटित हुई घटना की जानकारी खितौला पुलिस ने पीड़ित परिवार को सूचना के माध्यम से आवगत कराया गया। दोपहर बाद मृतक युवक के शव को परिवार वालों को सौंप दिया गया।