माढ़ोताल पुलिस ने बाउंड्रीवॉल को तुड़वाया, दोनों पक्षों की शिकायत पर लिया कार्रवाई

जबलपुर दर्पण । जबलपुर कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान प्रकाश अग्रवाल, ओमप्रकाश मतानी और विजय गुप्ता ने रॉयल पार्क कॉलोनी के विकास के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। मेसर्स ओ. व्ही. आर. ग्रुप द्वारा करमेता ग्राम अंतर्गत इस कॉलोनी का कालोनाइजेशन किया जा रहा है, जिसके लिए सभी आवश्यक सरकारी औपचारिकताएं पूरी की गई हैं, जैसे नामांतरण, डायवर्सन, नक्शा, और सीमांकन।हालांकि, कॉलोनी में लेआउट वाली सड़क पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से बाउंड्री वॉल खड़ी कर दी गई थी, जिसके कारण सड़क पर आवागमन में रुकावट उत्पन्न हो रही थी। इस पर प्रकाश अग्रवाल और उनके साथियों ने जिला कलेक्ट्रेट में शिकायत की और मौके पर पत्रकारों की मौजूदगी में बाउंड्री वॉल का निरीक्षण किया।शिकायत मिलने के बाद माढ़ोताल पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर अवैध बाउंड्री वॉल को तुड़वाया। पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह से विधिक प्रक्रिया के तहत की गई है।