विद्युत कर्मियों का विरोध प्रदर्शन: एफ.आई.आर. रद्द करने की मांग

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे सैकड़ों कर्मचारी, चेतावनी के साथ सौंपा ज्ञापन
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों ने एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया और अपने सहयोगियों के खिलाफ दर्ज एफ.आई.आर. को रद्द करने की मांग की।
विद्युत कर्मियों का आरोप है कि 19 जून 2024 को विजयनगर संभाग कार्यालय में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की गई थी, जिसकी शिकायत थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। अगले दिन, विरोधी पक्ष ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत काउंटर एफ.आई.आर. दर्ज कराने का दबाव बनाया। पुलिस ने पहले तो मामला दर्ज नहीं किया, लेकिन देर रात कंपनी के सात अधिकारियों के खिलाफ काउंटर एफ.आई.आर. दर्ज कर दी।
निष्पक्ष जांच की मांग, हड़ताल की चेतावनी
इस कार्यवाही के विरोध में विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी विभिन्न संगठनों के बैनर तले बड़ी संख्या में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। महासचिव, प्रांतीय उपाध्यक्ष, कंपनी संयोजक और विभिन्न विद्युत संघों के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि झूठी एफ.आई.आर. वापस नहीं ली गई, तो राज्यभर में विद्युतकर्मी हड़ताल पर जा सकते हैं, जिससे विद्युत व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।