गौ माता को हरी सब्जी खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया

जबलपुर दर्पण। रोटरी क्लब ऑफ जबलपुर स्टार के द्वारा देव दिवाली कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष में शास्त्री ब्रिज स्थित नरसिंह मंदिर के गौशाला जाकर समिति की सभी महिलाओं ने गौ माता को हरी सब्जी पालक, मेथी, लाल भाजी, चना भाजी, सभी प्रकार की भाजी को, गौ माता को खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया, ऐसे सामाजिक सेवा के कार्या निरंतर हमारी समिति समय समय पर करती रहती हैं इस अवसर पर रोटरी स्टार अध्यक्ष रोटेरियन सरिता सिंह राजपूत, सचिव रोटेरियन श्री विषयंती जी, क्लब के उपध्याक्ष वंदना आनंद, अर्चना सिंह, और क्लब के सदस्य उपस्थित रहें, रोटरी स्टार अध्यक्ष रोटेरियन सरिता सिंह राजपूत का कहना है कि आगे भी समाज के लिए अच्छे-अच्छे काम रोटरी स्टार के सभी सदस्य करते रहते हैं ।