मण्डला दर्पणमध्य प्रदेश

काशी विश्वनाथ वैदिक गुरुकुल जिलहरी घाट मे सनातन धर्म परिचय शिविर का आयोजन

मंडला दर्पण। काशी विश्वनाथ वैदिक गुरुकुल जिलहरी घाट गाजीपुर मंडला में गुरुकुल के संचालक आचार्य भीमदेव नैष्ठिक जी द्वारा 15, 16, 17 दिसंबर को तीन दिवसीय सनातन धर्म परिचय शिविर का आयोजन किया गया है इस सनातन धर्म परिचय शिविर के मुख्य वक्ता के रूप में अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य योगेश भारद्वाज जी (कुलपति – आर्ष विद्याकुलम) मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश से पधार रहे हैं इस शिविर का मुख्य उद्देश्य यह है कि हम धर्म को जान पाए क्योंकि हम सभी को धर्म की जानकारी न होने की वजह से हम अपने जीवन में गलत कार्यों को भी व पाखंड – ढोंग को भी धर्म मानकर के करते रहते हैं और जीवन में खूब पाप करते रहते हैं, ऐसे कर्म हम सभी से ना हो जाए जिसको हम धर्म मानकर के कर रहे हैं जो की पूर्ण तरीके से अधर्म है इसलिए हमें धर्म की जानकारी अवश्य होनी चाहिए कि क्या धर्म है और क्या अधर्म है और हमें पता होना चाहिए कि हमारे जीवन का क्या उद्देश्य है इस शिविर में 16 वर्ष के ऊपर की आयु के सभी व्यक्ति भाग ले सकते हैं जिसमें जुड़कर वे जान पाएंगे कि धर्म क्या है अधर्म क्या है, जीवन क्या है जीवन का क्या उद्देश्य है, ईश्वर का अस्तित्व है या नहीं, पाखंड व व्यसनों से बचने का उपाय, सुखी जीवन, उन्नत समाज व वैभवशाली राष्ट्र बनाने के उपाय आदि विषयों पर इस तीन दिवसीय शिविर में प्रशिक्षण दिया जाएगा ऐसे इन सारे विषयों के बारे में हम सभी को जानकारी होनी चाहिए जिससे कि आज का युवा अपने जीवन को एक नई दिशा दे सके व अपनी संतानों को भी उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरणा कर सके।

नोट – शिविर शुल्क मात्र ₹500 रखा गया है, 10 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन दिनांक रखी गई है। भोजन व रहने की व्यवस्था गुरुकुल की ओर से की जाएगी, इस कार्यक्रम में सभी का सहयोग अपेक्षित है।

deepak Jat

MANDLA JILA BUREAU DEEPAK SINGH JAT

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page