हितकारिणी डेंटल कॉलेज के छात्रों ने निकाली बालदंत जागरूकता रैली
जबलपुर दर्पण। हितकारिणी दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के बालदंत चिकित्सा विभाग, डेंटोफेसियल ऑर्थोडॉन्टिस व पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग एवं हितकारिणी चिल्ड्रन्स एकेडमी जोंसगंज के छात्र छात्राओं द्वारा गुरूवार को बालदंत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को महाविद्यालय के डायरेक्टर वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ राजेश धीरावाणी, इंडियन मेडिकल एशोसियेशन जबलपुर के अध्यक्ष डॉ अविजित विश्नोई, सचिव डॉ आदित्य परिहार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली हितकारिणी चिल्ड्रन्स एकेडमी जोंसगंज के परिसर से प्रारंभ होकर रानी दुर्गावती चिकित्सालय के सामने से होते हुए तुलाराम चौक, करमचंद चौक होते हुए मालवीय चौक में समाप्त हुयी। समापन स्थल पर छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दंत जागरूकता का संदेश दिया गया।रैली में हितकारिणी डेंटल कॉलेज के डीन एवं इंडियन डेंटल एसोसिएशन के जबलपुर अध्यक्ष डॉ रोहित मिश्रा, सचिव डॉ निष्कर्ष जायसवाल, रजिस्ट्रार जय केशवानी, एचसीए प्राचार्य अर्चना गुप्ता, बालदंत चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ देबाप्रिय प्रधान, डॉ सर्वराज कोहली, डॉ सौरभ तिवारी, डॉ सिद्वि हाथीवाला, डॉ अनिल तिवारी, डॉ रक्षा ठाकुर, डॉ निहारिका बेंजामिन, डॉ प्रियंवदा शर्मा, डॉ तन्वी तिवारी पुंज, डॉ अविनाश बोस सहित एमडीएस के छात्र उपस्थित रहे।