खास खबरमण्डला दर्पणमध्य प्रदेश

148 वीं बटालियन मंडला द्वारा ग्राम पंचायत लालपुर में लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

ग्रामीणों को गर्म वस्त्र एवं गैती, फावडा, कुल्हाडी, तगाड़ी जैसी अतिउपयोगी वस्तुओं का किया वितरण

मंडला दर्पण। देश की आन्तरिक सुरक्षा एवं नक्सलवाद, माओवाद का खात्मा करने के लिए प्रतिबद्ध केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 148 बटालियन मध्य-प्रदेश के मण्डला एंव बालाघाट में तैनात है जिसमे सी/148 बटा0 सालेटेकरी द्वारा आम जनता के बीच भारत सरकार एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रति सकारात्मक सोच एवं पुलिस पब्लिक सहयोग को बढ़ाने हेतु सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे है। हाल ही में मण्डला एवं बालाघाट जिले में कई निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने के उपरान्त केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 148 बटालियन कमाण्डेट विक्रांत सारंगपाणि के दिशा-निर्देशानुसार दिनांक 02/12/2023 को ग्राम पंचायत लालपुर के ग्राम तोरगा, मसुलवाडा, सूखतालाब, तेंदूढीह, मठारी म ग्रामीणों को उनकी जरूरत का सामान जैसे जैकेट, कम्बल, महिलाआ एवं पुरुषों के स्वेटर, गैती, फावडा, कुल्हाडी, तमाडी, गरम टोपी आदि का वितरण किया गया और साथ ही ग्राम पंचायत लालपुर के क्षेत्र में निवास करने वाली आम जनता के स्वास्थ्य सुरक्षा व बीमारियों के प्रति जागरूक कराने के उददेश्य से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम पंचायत लालपुर के ग्रामीणो का स्वास्थ्य परीक्षण वाहिनी के चिकित्साधिकारी व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसा के चिकित्सको द्वारा किया गया एवं संक्रामक बीमारियो से ग्रसित लोगो को आवश्यकतानुसार विभिन्न प्रकार की दवाईया का वितरण किया गया। इस अवसर पर कमाण्डेन्ट विकान्त सारंगपाणि ने बताया कि 148 बटालियन आने वाले समय में मण्डला एवं बालाघाट के नक्सल प्रभावित इलाको में ग्रामीणो के लिए इस तरह के कई आयोजन करती रहेगी।

इस मुहिम के दौरान ग्राम पंचायत लालपुर व आस पास क्षेत्र में निवास करने वाले अनेक ग्रामीणो ने निःशुल्क चिकित्सा का लाभ उठाया तथा उनमें इस कार्यकम को लेकर अत्यधिक उत्साह व संतोष था उक्त कार्यकम से ग्राम पंचायत लालपुर के लगभग 350 से 400 ग्रामवासियों ने निःशुल्क सामान का लाभ लिया तथा 148 बटालियन द्वारा आयोजित कल्याणकारी कार्यकम हेतु ग्रामीणों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

इस आयोजन के दौरान 148 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वितीय कमान अधिकारी अमित मिश्रा, डा० भाग्य लक्ष्मी एस. अविनाश एक्का सहा०कमा० तथा स्थानीय पुलिस के थाना प्रभारी, ग्राम पंचायत लालपुर सरपंच काशीबाई मरकाम, सचिव अर्जुन नेताम, सहा०सचिव भुवनेश्वर दुबे, बी.डी.सी. अनूप मरकाम, एवं प्राथमिक शाला तोरगा शिक्षक बी.एल.बिसेन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसा के स्वास्थ्य कर्मी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

deepak Jat

MANDLA JILA BUREAU DEEPAK SINGH JAT

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page