रामगढ़िया एसोसिएशन के नेतृत्व में विश्वकर्मा दिवस समाज का वार्षिकोत्सव समारोह का किया आयोजन
जबलपुर दर्पण। दशमेश भवन गुरुद्वारा प्रेमनगर मे बाबा विश्वकर्मा दिवस समाज का वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया । इसमें शिक्षा,खेल एवम् अन्य गतिविध्यों मे राज्य एवम् राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत युवाओं और बुजुर्गों को सम्मानित किया गया । प्रहसन द्वारा छोटे बच्चों द्वारा सामाजिक संदेश युवाओं द्वारा भांगड़ा,गिद्दा और आत्मरक्षा के लिये चर्चित खेल गतका का रोमांचक और खूबसूरत प्रदर्शन भी किया गया. यहां वक्ताओं ने नशामुक्त समाज की वकालत की और समाज की उत्तरोत्तर उन्नति की कामना की । समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन मे अध्यक्ष सरबजीत सिंह रील ,सचिव वीरू बाबराह,हरजिंदर भोमराह,सुखविंदर रील,गुरमिंदर ननराह,हरजोत साहिब,रणधीर बाहराह,हरजीत ननराह, आई.एस रूपराह,परमजीत कौर रतन,सुखविंदर कौर,प्रभजोत कौर,रूबी कौर,मनदीप कौर आदि का योगदान रहा ।