विदेशी साइक्लिंग दल ने महात्मा गांधी स्कूल का किया अवलोकन
नई दिल्ली। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवगंज में इंग्लैंड के प्रवासियों का साईक्लिंग दल में मार्क, एलिसन, एन्जेला, वेनिसा ने अंगेजी माध्यम स्कूल का अवलोकन कर बच्चों से संवाद कायम किया। बच्चों के तार्किक जवाब विदेशी मेहमान खुश हुए।
राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी ने बताया कि उदयपुर से रवाना होकर विदेशी साईक्लिंग दल 16 दिन के भ्रमण कर दिल्ली पहुंचेगा। आज सुबह स्कूल खुलते ही दल स्कूल के बाहर से जा रहा था तभी स्कूल का अवलोकन की इच्छा जाहिर करने पर विद्यालय परिवार के साथ अवलोकन किया। शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र गहलोत ने बच्चों के स्पोटर्स की गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराने पर विदेशी मेहमानो ने प्रसन्नता व्यक्त कर धन्यवाद दिया। इस भवन की नीव का शिलालेख व भवन निर्माण की शिला पट्टी देख कर ब्रिटिस कालिन भवन की सराहना की। नवीन भवन का भी अवलोकन किया कक्षा में बच्चों से भी संवाद कायम किया। साथ ही स्टाफ में मुकेशकुमार एवं सुरजीतसिंह कविया ने भी विदेशी साईक्लिंग दल से वार्ता कर स्कूल की गतिविधियों की जानकारी दी। साईक्लिंग दल को सफल भ्रमण के लिए छगनलाल भाटी, भंवरलाल हिन्डोनिया, महेन्द्र पाल परमार, मुकेश कुमार, गुलाबचन्द, विनोद कुमार, कुलदीप बांगडा, आदेश, आदित्य चौधरी, हीराराम द्वारा बधाई दी।