आईएफएफआई 2025 का आज भव्य समापन: गोवा में सजेगा सिनेमा का अंतिम मंच

जबलपुर दर्पण। 56वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई 2025) आज, 28 नवंबर को अपने चरम पर पहुँचेगा। गोवा के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम, पणजी में शाम 5 बजे से शुरू होने वाली ग्रैंड क्लोज़िंग सेरेमनी के साथ यह 10-दिवसीय फिल्म महाकुंभ पर्दे पर आखिरी रंग बिखेरेगा। फिल्म बाजार, CMOT और अन्य तकनीकी-क्रिएटिव सेक्शनों के समापन के बाद अब पूरा ध्यान मुख्य पुरस्कारों और सांस्कृतिक भव्यता से सजी इस आखिरी शाम पर है।
शाम 5 बजे: समापन समारोह का आगाज़
कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, टेबलॉक्स और गोवा की पारंपरिक नृत्य-गीत शृंखला से होगी। जापान—जो इस वर्ष ‘कंट्री ऑफ फोकस’ है—विशेष परफॉर्मेंस के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा। समारोह में IFFI के प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड्स की घोषणा होगी, जो इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन सेक्शन में शामिल 15 फिल्मों में से सर्वश्रेष्ठ को मिलेंगे।
मुख्य पुरस्कार जिन पर सबकी नज़र
~गोल्डन पीकॉक (सर्वश्रेष्ठ फिल्म)
पुरस्कार राशि: ₹40 लाख
~सिल्वर पीकॉक (सर्वश्रेष्ठ निर्देशक)
~सर्वश्रेष्ठ अभिनेता/अभिनेत्री
~स्पेशल जूरी प्राइज़
~ICFT-UNESCO गांधी मेडल
बता दें, इस बार 10 चयनित फिल्मों में से विजेता की घोषणा होगी। जिसमें भारतीय फिल्म ‘अमरां’ (राजकुमार पेरियासामी निर्देशित; कलाकार—सिवकार्तिकेयन, साई पल्लवी) भी प्रतियोगिता में शामिल है। अन्य चर्चित नामांकित फिल्मों में जापान की Sham, जर्मनी की Amrum, वियतनाम की Skin of Youth और समापन फिल्म A Useful Ghost (थाईलैंड) शामिल हैं।
विशेष सम्मान और श्रद्धांजलियां
सिनेमा में 50 वर्षों का अद्भुत सफर पूरा कर चुके सुपरस्टार रजनीकांत को IFFI मंच पर विशेष felicitation (सम्मान) मिलेगा। साथ ही श्याम बेनेगल, कामिनी कौशल और असरानी को सेंटेनरी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। यह भी संभव है कि धर्मेंद्र को भी श्रद्धांजलि सत्र में शामिल किया जाए।
फेस्टिवल के पुनर्स्थापित क्लासिक सिनेमा सेक्शन की अंतिम स्क्रीनिंग भी आज आयोजित होगी। इस वर्ष क्लोजिंग फिल्म: A Useful Ghost है। समापन समारोह के तुरंत बाद फिल्म की स्क्रीनिंग होगी। थाई डायरेक्टर रचापूम बूनबुंचाचोक के निर्देशन में फिल्म बनी है। यह उनकी एक सुपरनैचुरल ब्लैक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है।
सितारों की चमक से दमकेगा मंच
समापन समारोह में रणवीर सिंह अपनी आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ के गानों पर लाइव परफॉर्म करेंगे। निर्देशक आदित्य धर, कृति सेनन और रजनीकांत सहित कई फिल्मी हस्तियां समारोह में उपस्थित रहेंगी।
पहले घोषित प्रमुख पुरस्कार
सिनेमाAI हैकाथॉन 2025
सर्वश्रेष्ठ AI विज़ुअलाइज्ड फिल्म: Being (Indywood)
सर्वश्रेष्ठ AI फिल्म: The Red Crayon (Kalpanik)
सबसे इनोवेटिव AI फिल्म: Remory (Atomeist)
सर्वश्रेष्ठ स्टोरीटेलिंग: Lost and Found (Samresh Shrivastava)
सर्वश्रेष्ठ साउंड डिज़ाइन: Final Monsoon Echo (Rajesh Bhosle)
फिल्म बाजार 2025
प्रमुख प्रोजेक्ट अवॉर्ड: Kakthet और Ulta
क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो (CMOT)
799 एंट्रीज में से चुने गए 124 युवा क्रिएटर्स; 24 वाइल्डकार्ड विजेताओं को ₹50,000 की छात्रवृत्ति।
2025 फेस्टिवल की बड़ी तस्वीर
81 देशों की 240 से अधिक फिल्मों के साथ IFFI 2025 का यह संस्करण अपने फोकस—महिला फिल्मकारों की मज़बूत भागीदारी और पूर्वोत्तर भारत के सिनेमा की बढ़ती उपस्थिति—के लिए याद रखा जाएगा।
उद्घाटन फिल्म रही ब्राजीलियाई निर्देशक गेब्रियल मस्कारो की The Blue Trail, जिसे बर्लिनाले 2025 में ग्रैंड जूरी प्राइज मिला था।
अगर आप गोवा में नहीं हैं या किसी करणवश समापन समारोह में शामिल नहीं हो पा रहे तो घर बैठे लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगा। समापन समारोह सार्वजनिक रूप से खुला है, हालांकि डेलीगेट्स और आमंत्रित अतिथियों को प्राथमिकता मिलेगी। लेकिन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण DD National और IFFI के आधिकारिक YouTube चैनलों पर उपलब्ध रहेगा।
20 से 28 नवम्बर तक चला यह सिनेमाई उत्सव आज अपने चरम पर है—जहाँ कला, तकनीक, परंपरा और सितारों की चमक एक मंच पर आकर भारतीय और वैश्विक सिनेमा का उत्सव मनाया जा रहा है। इसके बाद सभी अपने-अपने घर को प्रस्थान करेगे, खट्टी-मीठी यादो को दिल में लिए यह कहते हुए, ‘फिर मिलेंगे अगले साल’!



