रोटरी क्लब मंडला मेकल का गेट टूगेदर आयोजित
मंडला दर्पण। रोटरी क्लब मंडला मेकल का गेट टूगेदर आयोजित किया गया इस गेट टूगेदर में विभिन्न प्रकार के खेल एवं मनोरंजन की व्यवस्था की गई आयोजन की सूत्रधार रोटरी क्लब मेकल की अध्यक्ष गीता काल्पिवार का कहना है कि रोटरी क्लब मण्डला मेंकल के द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा के लिए काम किए जाते हैं जिसमें मुख्य रूप से हमारे द्वारा स्कूल के बच्चों को स्टेशनरी वितरण करना ठंड के दौरान स्वेटर कंबल वितरित करना एवं बालिका छात्रावासो में सेनेट्री पैड आदि का वितरण करना आदि शामिल है ।
रोटरी क्लब मंडला मेंकल के सचिव प्रस्सन सराफ का कहना था कि रोटरी क्लब मंडला मेंकाल विगत कई वर्षों से मंडला में पीड़ित मानवता की सेवा में तत्पर है इसमें मुख्य रूप से हमारे द्वारा शव वाहन डेड बॉडी फ्रीज़र रोटरी ब्लड बैंक जस्टिस तंखा मेमोरियल स्कूल फार स्पेशल चिल्ड्रन आदि संचालित किये जा रहे हैं समय-समय पर रोटरी क्लब मंडला मेंकल की बैठके आयोजित की जाती है जिनमें आने वाले कार्यक्रमों की गतिविधियां एवं आयोजन की रूपरेखा तैयार की जाती है इसी तारतम्य में इस गेट टूगेदर का आयोजन किया गया था जिसमें रोटरी क्लब मंडला मेंकल के सभी सदस्य एवं उनके परिवारो ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई । ये रहे उपस्थित : गीता काल्पिवार प्रसन्न सराफ डॉ विजेंद्र चौरसिया डॉक्टर उपेंद्र शुक्ला अखिलेश उपाध्याय आशीष सेठ विजयंत उपाध्याय इंद्रेश खारया राजबहादुर सिंह राकेश अग्रवाल कन्हैया मूलचंदानी अजय खोत बंटी अग्रवाल अविनाश गोयल डॉ सुनील यादव लछ्मी नारायण पटेल अनुराधा चौरसिया स्वाति खोत आरती ब्रजपुरिया मृदुला काल्पिवार मोना जैन उपस्थित रहे ।