जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
वृहत महाकाली मंदिर पहुंचेगा अक्षत कलश

जबलपुर दर्पण। आयोध्या में २२ जनवरी को हो रही श्री राम लला की प्रतिष्ठा के लिये आयोध्या से पूजित अक्षत कलश की यात्रा जगह जगह निकाली जा रही है। अक्षत यात्रा का विश्राम प्रसिध्द मंदिरों में हो रहा है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आज यह कलश यात्रा दोपहर २ बजे जगदीश मंदिर गढ़ा फाटक से प्रारंभ होकर २.३० बजे श्री वृहत महाकाली धाम गढ़ा फाटक पहुंचेगी। जहां आमजनता के दर्शनार्थ अक्षत कलश रखा जाएगा। अगले दिन इसके बाद अक्षत कलश की यात्रा अगले दिन पड़ाव के लिये प्रस्थान करेगी। श्री वृहत महाकाली समिति के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने धर्म प्रेमी जनता से अक्षत कलश यात्रा का स्वागत करने की अपील की है।



