जागरूक क्रिश्चियन मंच ने गरीबों को बाटे कंबल

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश जागरूक क्रिश्चियन मंच के प्रदेश एवं जिला अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है ऐसे में गरीब निर्धन लोगों की स्थिति बड़ी ही देनीय है l ऐसे में इस कड़ाके की ठंड में बिना गर्म कपड़ों के रात्रि के समय उनका गुजारा करना मुश्किल हो रहा है l ऐसे में जागरूक क्रिश्चियन मंच के पदाधिकारी के द्वारा राह में जीवन बसर करने वाले या यू कहे सड़कों पर रात्रि विश्राम करने वाले गरीबों को कंबल वितरित कर इन गरीबों को राहत देने का काम तो किया ही है साथ ही मानवता का परिचय भी दिया है l जागरूक क्रिश्चियन मंच ने आगे बताया कि यीशु मसीह इस दुनिया में लोगों की मदद करने , बेसहारा लोगों को सहारा देने, सांत्वना देने और गरीबों का मसीहा बनकर इस दुनिया में आएl और यीशु मसीह ने आपस में प्रेम बांटने के साथ ही एक दूसरे का सहारा बनना एवं मदद करना सिखाए l इसी तर्ज पर जागरूक क्रिश्चियन मंच अपना काम कर रहा है ध्यान रहे इसके पहले भी जागरूक क्रिश्चियन मंच ने रिमझा स्थित वृद्ध आश्रम और मदर टेरेसा आश्रम के बच्चों के साथ मिलकर भी खुशियां बांटी थी एवं सहयोग राशि दी थी l जागरूक क्रिश्चियन मंच के प्रदेश एवं जिला अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन, एडवोकेट जेम्स एंथोनी, फ्रांसिस एंथोनी, स्टेनली नॉबर्ट, क्रिस्टोफर नरोना, एनोस विक्टर, अल्बर्ट एंथोनी , सुधीर पावेल, फ्लिप एंथोनी , लॉरेंस मार्टिन, सुनील रिचर्डसन, क्लेमेंट पायस, गुडविन चार्ल्स, विक्टोरिया दास, विनीता फ्रांसिस, कैरोलन अब्राहम , ज्योति लाजारूस, एलिजाबेथ फ्रांसिस , नैंसी, मृदुला मार्टिन , मोनिका रसेल आदि ने उपस्थित होकर इस सराहनीय कार्य में अपना महत्वपूर्ण समय दिया l



