जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
वीर बाल दिवस चार साहिबजादे और माता गुजरी की याद में किया कार्यक्रम का आयोजन

जबलपुर दर्पण। वीर बाल दिवस चार साहिबजादे और माता गुजरी की याद में आज मढ़ाताल गुरुद्वारे में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें छोटे से बड़े बच्चों ने भाग लिया और हर बच्चों को यहां प्रतियोगिता में इनाम भी दिया गया है साथ में या खुला लंगर भंडारा भी चला है जिसमें सात संगत के बीच में बैठ कर संगत ने लंगर छका और गुरु का सिमरन किया पूरा कार्यक्रम गुरु नानक सेवा जत्था मढ़ाताल गुरुद्वारा परिसर के साथ हुआ है जिसमें अवतार सिंह बांगा, अमरजीत सिंह चावला, हरविंदर सिंह सलूजा, तजिंदर सिंह निझावन, तेज प्रताप सिंह भल्ला, सरबजीत सिंह बामरा, परमजीत सिंह अरोरा, बलबीर सिंह आहूजा, प्रभदीप सिंह लोग शामिल हुए |



