खास खबरमण्डला दर्पणमध्य प्रदेश

एसपी ने देर रात बम्हनी, नैनपुर, महाराजपुर एवं कोतवाली थानों का किया औचक निरीक्षण

आमजन के लिए रात्रि में पुलिस की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आकस्मिक निरीक्षण – एसपी

मंडला दर्पण। एसपी मंडला द्वारा आमजन के लिए रात्रि में पुलिस की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बुधवार देर रात में कस्बे का भ्रमण कर थाना बम्हनी, थाना नैनपुर, थाना महाराजपुर एवं थाना कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। पुलिसिंग को लेकर अधीनस्थ अफसरों को जरूरी हिदायत दी। चोरी, नकबजनी रोकथाम हेतु प्रभावी गश्त, कोहरे में संभावित एक्सीडेंट स्पॉट्स पर सतत् चेकिंग, डायल 100 वाहन रात्रि में भी एक्टिव मोड में रहकर तत्काल रिस्पॉन्स टाइम आदि के बारे में निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा गस्त चेक में लगे अधिकारियों एवं गस्त कर रहे कर्मचारियों को सेट के माध्यम से काल कर रिस्पोंस लिया गया। साथ ही हाईवे स्थित एवं रोड से लगे थानों में पुलिस टीम द्वारा सेफ्टी जेकेट पहनकर रात्रि गस्त करने हेतु निर्देशित किया गया। एसपी ने सीसीटीएनएस कक्ष व महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया। महिला संबंधी शिकायतों पर तुरंत प्रभावी कार्रवाई करने की बात कही। निरीक्षण के बाद एसपी ने कस्बा एवं शहर का भ्रमण कर ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों की सतर्कता परखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए, पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी अंजाम देने के लिए प्रेरित किया।

रात्रि काल में 12 से लगभग 03 बजे चले कस्बा भ्रमण एवं निरीक्षण में अचानक थाना पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने मालखाना, बंदीगृह, कंप्यूटर कक्ष, रिकॉर्ड आदि का निरीक्षण कर थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एकत्र पुलिसकर्मियों से एसपी ने कहा कि पुलिस थाने में आने वाले फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुना जाए। आवेदन का समय से निराकरण किया जाए। इसके अलावा पुलिस थाने में आने वाले किसी भी फरियादी को कोई भी परेशानी न हो। इसका पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने पुलिस थाने में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

थाना प्रभारी को पुलिस गश्त व्यवस्था मजबूत करने, आमजन से आपसी समन्वय स्थापित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए आमजन की सुरक्षा के लिए लगातार कार्य करते रहें। पुलिस अधीक्षक ने थाने में विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा की तथा संबंधित से स्थिति की जानकारी भी ली।

deepak Jat

MANDLA JILA BUREAU DEEPAK SINGH JAT

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page