माई की रसोई के सफलतम 11 वर्ष पूर्ण
माँ नर्मदा की आरती एवं महाप्रसाद का हुआ वितरण
मंडला दर्पण । माई की रसोई के सफलतम 11 वर्ष पूर्ण होने पर नर्मदा जन कल्याण समिति जो कि माई की रसोई का संचालन करती है के द्वारा आज माँ नर्मदा की आरती कर महाप्रसाद का वितरण किया गया । कोरोना कॉल का लॉक डाउन हो फिर होली दीवाली की छुट्टी, देश व्यापी बंद का समय या फिर हड़ताल। लेकिन मंडला के रपटा घाट की एक ऐसी रसोई है जहां बीते 11 सालों में न कभी ताला लगा और न ही कभी यहां से कोई जरूरत मंद या भूखा वापस गया,कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाउन के समय तो इस रसोई के द्वारा किए गए कार्यों को लोगों ने खूब सराहा और जरूरतमंदों ने दिल से दुआएं दी क्योंकि जब सारे ठिकाने बंद थे तब यह गरीबों और भूखों के भरपेट भोजन का सबसे बड़ा सहारा थी और वो भी बिना किसी सरकारी या निजी सहायता के,पूरी तरह से निशुल्क सेवा की मिसाल । रात को कोई भी बेसहारा भूखा ना सोए इसके लिए माई की रसोई मददगार बनी हुई है साल के 365 दिन शाम को बेसहारो को भोजन कराने का क्रम 11 साल से अनवरत जारी है प्रतिदिन 80 से 100 बेसहारा लोग भरपेट भोजन कर चैन की नींद सो रहे हैं । नर्मदा जन कल्याण समिति के सदस्यों ने बताया कि हमारी यह रसोई हम सदस्यों के द्वारा स्वयं की राशी से संचालित की जाती है । माई की रसोई की भी तरह का कोई भी चंदा या शुल्क नही लेती है । हमारी कोशिश यही है कि माँ नर्मदा के इस पावन तट पर कोई भी भूखा न सोए ।