धूमधाम से मनाई गई प्रभात फेरी की 33वीं वर्षगांठ
जबलपुर दर्पण। राम नाम की अलख जगाने और सुबह की हवा लाखों की दवा के उद्देश्य को लेकर ग्राम पंचायत सुंदरपुर में 33 वर्षो पहले प्रभात फेरी की शुरुआत की गई । इसमें दर्जनों ग्रामीण राम नाम की धुन के साथ पूरे गांव में भ्रमण करते हैं। बारिश हो, ठंड हो या फिर गर्मी हो किसी भी मौसम में आज तक प्रभात फेरी नहीं थमीं। खास बात यह है कि गांव में दो लोगों से शुरू की गई प्रभात फेरी आज सैंकड़ो लोगों से जुड़ गई हैं। यह कहना है श्री राम प्रभात फेरी प्रज्ञा मंडल संयोजक नारायण यादव का उन्होंने बताया कि ग्राम के बच्चों मैं प्रभात फेरी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिलता है। वे सुबह 5 बजे उठ कर राम नाम सुमराम करते हैं। 33 वर्षो पूर्व 31 दिसंबर को ग्राम पंचायत सुंदरपुर में सुबह चार बजे प्रभात फेरी की शुरुआत की गई थी जब से लेकर आज तक हर साल 31 दिसम्बर को राम धुन गाते हुए गाजे-बाजे के साथ प्रभात फेरी पूरे गांव का भ्रमण करती है। इस प्रभात फेरी का उद्देश्य जीवन से मुक्ति के लिए हरि कीर्तन व स्वस्थ रहने के लिए सुबह की हवा लाख रुपये की दवा के उद्देश्य को लेकर ग्रामीण आज तक इस क्रम से जुड़े हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार इस प्रभात फेरी की प्रेरणा स्रोत मैहर वाले गुरु जी है, उनके ही मार्ग दर्शन से यहां प्रभात फेरी की शुरुआत हुई, जो आज तक चल रही है। इस अवसर पर 50 से अधिक आसपास की प्रभात फेरी कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। जिसमें हजारों लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान शारदा प्रसाद यादव, वंदना राकेश ठाकुर, सुशील यादव,रत्नेश साहू, युवा सेवा संगठन प्रांतीय अध्यक्ष सुमित भाई यादव, हनुमानदास जी महाराज, भरत पटेल, गिरजा पाठक, कढ़ोरी लाल यादव, शिव प्रसाद यादव आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।