सँस्कृति तिवारी ने रचा कीर्तिमान गोल्ड ब्रांस मेडल
जबलपुर दर्पण।इण्डिया आर्गनाइजेशन से संबद्ध यूनाइटेड शोटोकन कराते ड्डू इंडिया यूएसके रायपुर छत्तीसगढ़ के संयोजकत्व में विगत दिवस बालाजी विद्या मंदिर रायपुर में आयोजित 27वें राष्ट्रीय ओपन कराते चेम्पयनशिप प्रतियोगिता में प्रदेश के स्कूलों के लगभग 600 प्रतियोगीओ ने भाग लिया। जबलपुर क्राइस्ट चर्च गर्ल्स हायर सेकेंडरी की 7 क्लास की मेधावी छात्रा व ऑल राउण्ड खिलाड़ी संस्कृति तिवारी ने 54 किलोग्राम वजन वर्ग के कड़े मुकाबले में स्वर्ण पदक व कांस्य पदक जीत कर कीर्तिमान स्थापित किया ।समारोह के मुख्य अतिथि आकाश विग विजेताओं को मेडल पहना कर पुरस्कार प्रदान किये। इस मौके पर यूएसके इंडिया के अध्यक्ष एमएम हैदर अली, जनरल सेकेटरी शिहान वरुण पांडे, डायरेक्टर संतोष गुप्ता, छत्तीसगढ़ यूएसके अध्यक्ष सनत ने हर्ष व्यक्त करते हुए विजेताओं सहित गोल्ड मेडलिस्ट संस्कृति तिवारी की हुनर की खुले मन से सराहना की। इस शानदार उपलब्धि से संस्कृति तिवारी की इस शानदार सफलता से जबलपुर व स्कूल परिवार गौरवान्वित हुआ है । संस्कृति तिवारी नगर के श्रीमती रश्मि मुकेश तिवारी की सुपुत्री, संस्कारधानी की प्रतिष्टित व सामाजिक महिला कार्यकर्ता श्रीमती पुष्पा रमेश दुबे की पौत्री है । श्रीमती डॉली राजेश वर्मा, श्रीमती मिली आकाश, काजल विश्वास, अनिल शुक्ला, गुरुमुखदास, महेश मिश्रा, टिया, जिया, अंश, आरना, सहित परिवार जनों ने खुशी जाहिर करते हुए होनहार संस्कृति बेटी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।