जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
शिवसेना बालासाहेब ठाकरे कार्यकर्ताओं ने ध्वजारोहण किया

जबलपुर दर्पण । कछपुरा माल गोदाम के सामने पुष्प नगर में तो ध्वजा रोपण का किया गया जिसमें समस्त शिव सैनिक और समस्त क्षेत्रवासी समिलित हुए 75 वे गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण किया गया और यही कामना करते हैं देश वासियों से अमन चैन बना रहे, ध्वरोहण में समस्त शिव सैनिक स्थानीय निवासी नगर प्रमुख मुकेश सराठे, नीरज महाराज, देव महाराज, ज्योति,मोहन घनश्याम, विशाल जगदीश सराठे, भैया लाला शुक्ला, समस्त नागरिक भवदीय मुकेश सराठे नगर प्रमुख जबलपुर