जन जागरण मोहल्ला समिति ने ध्वजारोहण किया

जबलपुर दर्पण । गणतंत्र दिवस के अवसर पर जन जागरण मोहल्ला समिति गुजराती मोहल्ला गोरखपुर के तत्वधान में मोहल्ले के वरिष्ठ सदस्य श्री संतोष ठाकुर जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया, समिति के अध्यक्ष श्री रमेश सौंधियां सचिव सुरेश पांडे ने कहा हम बड़े सौभाग्यशाली हैं, कि राम राज्य की स्थापना के अवसर पर गणतंत्र दिवस कर्तव्य और मौलिक अधिकारों से परे संविधान कि हम सब मिलकर हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का यह दिन मना रहे हैं, इस अवसर पर सचिव सुरेश पांडे, प्रकाश पटेल, प्रवीण चावला, ज्योतिषाचार्य श्रीमती पूर्णिमा पांडे, सिया रानी सोंधिया, नीरू चावड़ा, प्रवीण चावड़ा, आशीष सेठी, चारु शुक्ला, विनय परमार, लखन सोंधिया, सुरेंद्र परमार, और मोहल्ले के गणमन नागरिक की विशेष उपस्थिति रही, भारत माता की जय ।