जबलपुर छावनी परिषद में शिक्षिका की फर्जी भर्ती पर कार्रवाई हो
जबलपुर दर्पण। अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री पं कन्हैया रामकृष्ण तिवारी के निर्देशन पर जबलपुर छावनी परिषद में फर्जी भर्ती पर कार्रवाई करने मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिमन्यु सिंह के नाम एक ज्ञापन आफिस सुपरिटेंडेंट श्रीमती सरोज विश्वकर्मा को सौंपा गया जिसमें सभी ने मांग है कि जबलपुर छावनी परिषद में साधना मिश्रा पति श्री राम कुमार मिश्रा एवं पिता – श्री ब्रम्हदत्त त्रिपाठी जिनके द्वारा फर्जी दस्तावेजों को लगा कर नियुक्ती ली गई है । अतः साधना मिश्रा के विरुद्ध निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई कर अपराधिक प्रकरण दर्ज करें व सहायक शिक्षक की नियुक्ति को खारिज करें, बर्खास्त करें क्योंकि साक्ष्य के अधार पर जन्म तारिख-1985 है जिस आंकलन पर 1997 में 10 वीं उत्तीर्ण करना अपने आप में संदेह पैदा करता है साथ ही उत्तरप्रदेश की अंकसूची भी इस फर्जी नियुक्ति पर सन्देह पैदा करती है और केंट बोर्ड में भी मिली भगत कर फर्जीवाड़ा किया गया है , *इस प्रकार से जितनी भी नियुक्ति केंट बोर्ड में की गई है उनकी उच्चस्तर पर जांच कर दोषियों पर दंडात्मक कार्रवाई कर अपराधिक प्रकरण दर्ज करवायें अन्यथा अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल जबलपुर महानगर उग्र धरना प्रदर्शन कर आन्दोलन करेगा,ज्ञापन सौंपने वालों में आशीष विश्वकर्मा सोनू सतनामी, दिलीप वर्मा इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।