अध्यात्म/धर्म दर्पणखास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

कैंसर से जंग जीते हुए योद्धाओं का हुआ सम्मान

जबलपुर दर्पण। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शिव स्मृति भवन भवरताल, नेपियर टाउन जबलपुर के सभागार के आध्यात्मिक वातावरण में विश्व कैंसर दिवस दिनाक 4 फरवरी 2024 को “आध्यात्मिक सशक्तिकरण से नवजीवन की ओर” विषय के रूप में मनाया गया । इसकेअंतर्गत कैंसर से जंग जीते हुए लगभग 80 मरीजों का सम्मान किया | इस कार्यक्रम का उदेश्यआध्यात्मिकता द्वारा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी पर योद्धाओ जैसा लड़कर उस पर विजय प्राप्त करना है | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जबलपुर एवं जबलपुर के आस पास से आये हुए कैंसर मरीज रहे । सभी का पुष्पगुच्छ एवं उनके जीवन के लिए आवश्यक सौगात देकर उनका सम्मान किया गया | शहर की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं कैंसर सरवाईवल डॉ पुष्पा पांडे ने अपने अनुभवों के आधार पर कैसे कैंसर से ठीक होने के पश्चात अपने मन को सकारात्मक बनाते हुए स्वस्थ जीवन शैली जीने की कला पर व्याख्यान दिया , कैंसर रोग चिकित्सक डॉ. श्याम जी रावत ने कैंसर के उपचारों की नई तकनीको पर प्रकाश डाला | वरिष्ठ साहित्कार राजेश पाठक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम मानवता के लिए एक उदाहरण है | ब्रह्माकुमारी मीना बहन ने सभी केंसर मरीजो को राजयोग अभ्यास कराया | कई कैंसर मरीजो ने अपने अपने संस्मरण सभी के बीच साझा किये | सेवाकेंद्र की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने सभी मरीजों के स्वस्थ जीवन के लिए ध्यान की उपयोगिता के विषय पर विशेष रूप से बताया । सभी मरीजो को ब्रह्मा भोजन कराया गया | कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार पवन पांडे जी ने मंशा सेवा का प्रभाव कैसे होता है बताया तथा सभी का आभार ब्यक्त किया । इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग परेश भाई , विजय भाई, अनिल भाई ,रेशु भाई,हेमंत भाई,जय प्रकाश तिवारी, डॉ राजनाथ, संदीप भाई, नरेश भाई आदि का विशेष सहयोग रहा |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page