जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

394 वीं जयंती पर नवनिर्मित छत्रपति शिवाजी उद्यान का किया अवलोकन

जबलपुर दर्पण। जय भवानी जय शिवाजी के जयकारों की चहुंओर गूंज छत्रपति शिवाजी उद्यान में प्रज्ज्वलित की दीप मलिका, सम्मानित हुए वरिष्ठ कार्यकर्ता छत्रपति शिवाजी महाराज की 394 वीं जयंती पर क्षत्रिय मराठा समाज जबलपुर का आयोजन जय भवानी जय शिवाजी सरररा ध्वज भगवा उड़े फरारर तलवार शिवा की चले आई माय भवानी बाल कलाकार वैष्णवी वैदेही की लावणी कथक की जोरदार प्रस्तुति, सिध्दी अजिंक्य काकडे ने मन में है शिवा, आई माझा आई तुलजा भवानी आली की गाने पर नव्या खौसे -नैनी की सुर ताल के साथ मंच पर मनोहारी झांकी मुरली बाजे है आई राधा जैसी खुबसूरत नृत्यों की प्रस्तुति, कार्यक्रम की शुरुआत स्वाति चौहान के स्वागत गीत संकल्प अविजित अभिनंदन, शुभम स्वागतम् अथ स्वागतम् के कर्णप्रिय स्वरों से हुई क्षत्रिय मराठा समाज के तत्वावधान में छत्रपति शिवाजी महाराज जी की 394 वीं जयंती पर नवनिर्मित छत्रपति शिवाजी उद्यान विजय नगर में आयोजित शिव जयंती सोलहा में बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक क्षेत्र में कार्य कर रहे डा जितेन्द्र जामदार, डा स्वाति सदानंद गोड़बोले, कमलेश अग्रवाल, प्रतिभा भापकर, रमेश काकाजी, संदीप जैन, नलिन कांत बाजपेई, डा जयंत तनखीवाले, प्रमोद पाठक, आनंदराव मिर्गे, दादा पांडुरंग गायकवाड़,कुलदीप सिंह सिसौदिया, रंजीत ठाकुर का सम्मान पुष्पहारों शिवाजी अंगवस्त्र से प्रवीण सालुंके, तरुण सोनोने डा राजू जाधव, संतोष सोनोने,विजय डुचे,सुरेश शेलके, धुव्र गायकवाड़,राजू नीलम सपकाल,राजा सोनोने, महेंद्र काले, मुकेश बनकर, अनिल गायकवाड़ , विजय जाधव क्षत्रिय मराठा समाज युवा शक्ति ने किया, नवनिर्मित छत्रपति शिवाजी महाराज उद्यान विजय नगर अग्रसेन वार्ड का उद्घाटन अतिथियों ने किया, शिवाजी महिला मंडल की माया सोनोने,सविता सवडतकर, श्यामा ताई, रंजना, अर्चना, प्रतिभा सालुंके, निधि सवडतकर, पूजा निकम ने रंग-बिरंगी रंगोली और दीप मलिका जलाकर शिवाजी महाराज जयंती सोलहा में सहभागिता की कार्यक्रम का संचालन डा राजू जाधव स्वाति चौहान ने आभार प्रदर्शन विध्येश भापकर ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page