जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

विकसित भारत के संकल्प को साकार करने विकसित उत्तर विधानसभा का होगा सबसे अग्रणी योगदान

जबलपूर दर्पण। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश में 17,551 करोड़ से अधिक लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया!इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ही लाल परेड ग्राउंड भोपाल से मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव भी कार्यक्रम से जुड़े थे, इस कार्यक्रम को जबलपुर की उत्तर मध्य विधानसभा में विधायक डा अभिलाष पांडे के द्वारा कृषि उपज मण्डी गेट क्रमांक 2 में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से जुड़कर देखा गया एवं कार्यक्रम के दौरान विधायक अभिलाष पांडे द्वारा उत्तर मध्य विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों के लिए अनेकों सौगातों को भी दिया गया!!

विधायक डा अभिलाष पांडे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि उत्तर मध्य विधानसभा को विकसित करने के लिए क्षेत्र में अनेकों कार्य किए जा रहे हैं तथा जिसमें 100 करोड़ की लागत से आईटीआई से दीनदयाल तक ओवरब्रिज का निर्माण कार्य,शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु 56 करोड़ की लागत से सीएम राइस स्कूल का निर्माण, तथा क्षेत्र की सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम का निर्माण एवं ई लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा, 6 करोड़ की लागत से समदरिया कॉम्प्लेक्स से लेकर बड़कुल होटल तक लिंक रोड का कार्य किया जायेगा !!
20 करोड़ की लागत से क्षेत्र में सामुदायिक भवनों का निर्माण एवं क्षेत्र की सभी प्रमुख सड़कों का उन्नयन किया जा रहा है!!

विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने अपनी कार्यप्रणाली में 5s का विशेष उल्लेख किया जिसके अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवा, सुरक्षा और संस्कार को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य विधानसभा का विकास कार्य कर रहे हैं तथा इसी क्रम में क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवा को दुरुस्त करने के उद्देश्य से मनमोहन नगर अस्पताल का उन्नयन कार्य,व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए थानों का परिसीमन किया जा रहा है तथा सबसे व्यस्ततम विधानसभा होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी मैनेजमेंट करने का कार्य किया जा रहा है, क्षेत्रीय लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए 3 नवीन पानी की टंकी का निर्माण कार्य किया जायेगा जो की कमला नेहरू नगर, 41 नंबर स्कीम और एसबीआई चौक में होना है!!
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभात साहू,अखिलेश जैन सीए,कमलेश अग्रवाल,शिवम तिवारी,अश्विनी परांजपे,अतुल जैन,संतोष लालवानी, अभिषेक तिवारी,सभी पार्षद गण एवं बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं विधानसभा के लोगों को कार्यक्रम में उपस्थिति रही!!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page