मुख्य 13 बिंदुओं के सुझाव को महाप्रबंधक के समक्ष रखा
जबलपुर दर्पण। रेलवे के विकास एवं यात्री सुविधाओं पर विचार-विमर्श करने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की 21वीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सिहोरा से ZRUCC के सदस्य निशांत विश्वकर्मा मौजूद रहे जिन्होंने सिहोरा सहित क्षेत्र के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए अपने सुझाव प्रस्तुत किये। निशांत विश्वकर्मा ने सिहोरा स्टेशन में ट्रेनों के स्टॉपेज हेतु प्रस्ताव मांगा जिसपर रेलवे ने बताया कि रीवा-इतवारी एक्सप्रेस, जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस, मुंबई-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस के स्टॉपेज का प्रस्ताव अखिल भारतीय समय सारणी सभा 2023 में स्वीकृति हेतु प्रतीक्षित होने की जानकारी दी। साथ ही निशांत विश्वकर्मा ने शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस का सिहोरा में स्टॉपेज के लिए सुझाव दिया जिसपर रेलवे ने इसपर विचार करने का आश्वासन दिया। निशांत विश्वकर्मा ने अपने सुझाव में बताया कि सिहोरा रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म पर हर तरफ गंदगी फैली रहती है तथा शौचालय गंदगी से भरे रहते हैं जिससे यात्री उनका उपयोग नहीं कर पाते, अतः उन्होंने ने सफाई ठेकेदार पर कार्यवाही करने तथा प्लेटफार्म 1 के बाहर बने शौचालय को प्रारंभ करने की मांग की है। साथ ही सिहोरा स्टेशन पर “अमृत भारत स्टेशन योजना” के लिए सिहोरा स्टेशन को चयन करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया तथा चल रहे निर्माण कार्यों में अलग-अलग निर्माण कार्यों का संपूर्ण ब्यौरा लागत राशि सहित मांगा।