Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

हाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फा. जी. वलन अरासू जी का भावविह्यल विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित

0 3

जबलपुर दर्पण। संत अलॉयसियस ( स्वशासी) महाविद्यालय, जबलपुर, (म.प्र.) के प्रेरणा सभागृह, में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फा. जी. वलन अरासू जी का भावविह्यल विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना, पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय परिवार के टीचिंग एवं नॉनटीचिंग स्टाफ द्वारा प्राचार्य जी के कार्यकाल में उनके साथ कार्य करते हुए प्राप्त अनुभव को साझा किया गया साथ ही उनके कुशल मार्गदर्शन में सीखी बातो को सदैव याद रखने की भी बातें की गयी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, डॉ. फा. डेविस जार्ज (डायरेक्टर- संत अलॉयसियस तकनीकी संस्थान, गौर जबलपुर ) ने अपने उद्बोधन में प्राचार्य जी के लिए कहा कि ” मै आपके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हॅू आप जहाँ भी कार्य करेंगे मील का पत्थर बनेंगे ।” प्रभारी प्राचार्य डॉ. फॉदर बेन एन्टोन रॉस ने अपने उद्बोधन में कहा कि “नयी-नयी चुनोतियों से कैसे जूझाजा सकता है यह आपके कुशल मार्गदर्शन में सीखा।” कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. निहारिका सिंग एवं डॉ. रीना थॉमस द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. तलविन्दर कौर ने किया । कार्यक्रम के कुशलतापूर्वक समापन में उपप्राचार्य डा. अंजली डिसूजा, डॉ. कल्लोल दास, फॉदर प्रदीप रॉडरिक्स सहित डॉ. मीता दरवारी, डॉ. नीलांजना पाठक, डॉ.मंदिरा कार, डॉ. कैरोलीन सैनी, डॉ. रामेन्द्र ओझा, डॉ. विश्वास पटैल, डॉ. सोनल रॉय, डॉ. सीबी सैम्युल एवं समस्त महाविद्यालय परिवार के टीचिंग एवं नॉनटीचिंग स्टाफ का सहयोग सराहनीय था ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.