Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

एक नोट एक वोट कांग्रेस के नगर अध्यक्ष पत्रकारों से चर्चा करते हुए

0 7

जबलपुर दर्पण। जैसा कि सर्वविदित है कि केन्द्र में बैठी भरतीय जनता पार्टी सरकार देश में निष्पक्ष चुनाव नहीं करवाना चाहती और उनके ये मंसूबे इस बात से स्पष्ट होते हैं कि कहीं विपक्ष के नेताओं को बिना ठोस सबूतों के जेल में डाला जा रहा है, वहीं दूसरे तरफ विपक्षी राजनैतिक दलों के बैंक खाते फ्रीज किये जा रहे है, बीच चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते फ्रीज कर दिये गये और इसके पीछे इनकम टैक्स विभाग के द्वारा दिया जा रहा तर्क भी बेतुका व असंवैधानिक है। सन् 1994 में कांग्रेस पार्टी के द्वारा 14 लाख की रिर्टन न भरने के कारण इनकम टैक्स विभाग ने कांग्रेस पार्टी के न केवल बैंक खाते फ्रीज किये बल्कि खातों से 135 करोड़ रूपये भी निकाल लिये गये। जहाँ एक तरफ भारतीय जनता पार्टी कई हजार करोड़ का चुनाव लड़ रही है, वहीं कांग्रेस पार्टी के लीगल बैंक एकाउण्ट तक फ्रीज कर दिये गये है, इस कार्यवाही के पीछे साफ तौर पर भाजपा सरकार की मंशा है कि देशभर में चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव का खर्चा न उठा सकें और उनके सामने प्रतिद्वंदी के तौर पर खड़ा भाजपा प्रत्याशी करोड़ों रूपये लगाकर मतदाताओं को रूझा सके, भारतीय जनता पार्टी के इस तानाशाही रवैये से इस देश की आम जनता में भारी आक्रोश है और कांग्रेस पार्टी के पक्ष में आम जनता से आवाज निकल कर आ रही है कि कांग्रेस प्रत्याशियों का चुनाव आम जनता “एक नोट-एक वोट” के नारे के साथ लड़वायेगी, जबलपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिनेश यादव जी के
समर्थन में जबलपुर की जमीन से निकला “एक नोट-एक वोट” का नारा
समूचे हिन्दुस्तान में गूंज रहा है और जबलपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव को अपना आर्शीवाद स्वरूप एक नोट देते हुये, अपना वोट कांग्रेस के पक्ष में डालने की पुष्टि भी कर रही है, आम जनता से आये सुझावों के चलते नगर कांग्रेस कमेटी ने जन अभियान “एक नोट-एक वोट” को आम जनता तक पहुँचाने का प्रयास किया है, जिसके चलते नगर कांग्रेस कमेटी जबलपुर के द्वारा जबलपुर नगर निगम सीमा के 79 वार्ड एवं केन्ट विधानसभा के 8 वार्डो में जिम्मेवारों के माध्यम से प्रत्येक वार्डो के अलग-अलग कलेक्शन बाक्स पहुँचाये जा रहे हैं, हमारा यह नारा आप जनता के बीच से ही निकलकर आया है। और जो व्यक्ति अपना नोट जिस कलेक्शन बाक्स में डालेगा उसकी अधिकता मात्र सौ रूपये तक की है, जब कोई नोट के तौर पर आर्थिक सहयोग देता है तो लेने वाला बोलता है अधिक से अधिक सहयोग दें मगर हमारा यहाँ पर नारा है कम से कम दें और आर्शीवाद स्वरूप कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव के समर्थन में अधिक से अधिक मतदान करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.