आई.बी.71 फेम आकाश कुमार मित्तल की नई फिल्म “सेटलमेंट” रिलीज के लिए तैयार

जित मुंबई। सलमान खान संग फिल्म बॉडीगार्ड से राॅची झारखंड राज्य के और आई.बी.71 फेम आकाश कुमार मित्तल की नई फिल्म “सेटलमेंट” रिलीज के लिए तैयार है जिसमें वो कुछ अलग अंदाज में दिखाई देंगे। आकाश कुमार मित्तल का सपना बाॅलीवुड में शुरु से रहा है, कम उम्र से ही एक होनहार अभिनय कौशल लिए वह आये दिन स्कूल कॉलेज और थियेटर में शामिल होकर अपना अभिनय बिखेरते रहें। अगर पारिवारिक जीवन कि बात करे तो पिता-पुत्र का संबंध किसी दोस्त से कम नही है। आकाश कुमार मित्तल के पिता एक पेशेवर वकील हैं और फ़िल्मों में उनकी रुचि भी कोई कम नही है। आने वाले दिनों में उनकी 2 फिल्में हैं जिनमें “सेटलमेंट” पहले रिलीज होगी उसके बाद दूसरी।आकाश एक एक्टर होने के साथ-साथ एड फिल्म निर्देशक भी हैं। कुछ दिनों पहले दक्षिण भाषाई ऑस्कर नॉमिनेट फिल्म #2018 मे अपनी आवाज दी जो एक बड़ी उपलब्धि थी। आकाश का मानना है कि अगर काम के लिए आप पागल हैं तो वह मुकाम आपको जरूर मिलेगी।



