जिले में एक बार फिर से शुरू हुआ, अवैध शराब का काला करोबार
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले भर में एक बार फिर से अवैध शराब का काला करोबार अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। जिले में शराब दुकानों का नया ठेका होते ही जिला मुख्यालय सहित गांव-गांवों में अवैध शराब की बिक्री भी धड़ल्ले से शुरू हो गई है। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय में शराब बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंधित है, बावजूद जगह-जगह शराब बेची जा रही है। सुत्रों की मानें तो पुरानी डिंडोरी, समनापुर तिराहा, मंडला बस स्टैंड, जबलपुर स्टैंड, मुख्य मार्केट सहित अन्य दर्जनों ठिकानों पर अवैध शराब ऊंची कीमतों में बेचें जा रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार इस वर्ष जिले में शराब दुकानों का ठेका उच्ची कीमत पर हुआ है, जिसका फायदा उठाते हुए निर्धारित रैटों को दरकिनार कर अवैध राशि की वसूली मनमानी पूर्वक की जा रही है। अवैध शराब की बिक्री को रोकने पुलिस व आबकारी विभाग कोई ठोस पहल नहीं कर रहा, जिससे आए दिन शराब प्रेमी खुन पसीने की गाढ़ी कमाई लूटा रहे है। आसानी से शराब की उपलब्धता होने के चलते युवा पीढ़ी भी नशे की आदी हो रही है, अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं भी शराब पीने के कारण ही हो रही है। गौरतलब है कि निर्धारित शराब दुकानों के अलावा किसी अन्य स्थानों पर शराब की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित होती है, बावजूद अवैध शराब की बिक्री पर कोई रोक नहीं हो पा रहा, जिससे इन दिनों शराब की बिक्री धड़ल्ले से एक बार फिर शुरू हो गई है।