राष्ट्रीय गुरमत सम्मेलन में शिरकत करेंगे अकाल तख्त साहिब के चीफ जत्थेदार

जबलपुर दर्पण। विश्व सिखों की शिरोमणी संस्था श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर पंजाब के चीफ़ जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह का नगरागमन होगा, वे 19 एवं 20 मई को गुरुद्वारा प्रेमनगर में आयोजित होने वाले दो दिनी राष्ट्रीय गुरमत सम्मेलन में शिरकत करेंगे। सिख समाज के मीडिया प्रभारी प्रदीप सिंह भोगल ने बताया की गुरु सिंग सभा प्रेमनगर के सहयोग से आयोजित इस सम्मेलन में सिखों की शीर्ष संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर पंजाब के प्रधान एडवोकेट सरदार हरजिंदर सिंह धामी, गुरुवाणी मीमांसक ज्ञानी बलदेव सिंह ओगरा, हजूरी रागी जत्था हरिमंदिर साहिब भाई बलदेव सिंह, भाई निर्भय सिंह एवं ढाड्डी जत्था भाई सतपाल सिंग, अमृतसर भी शामिल होंगे।
मुख्य आयोजक स.अजीत सिंह नैय्यर सीटू वीरजी ने बताया कि यह आयोजन तीसरे सिख गुरु अमरदासजी के 450 वें ज्योति ज्योत दिवस एवं चौथे गुरु रामदास जी के 450वें गुरुगद्दी दिवस को समर्पित रहेगा । गुरु का लंगर दोनों दिन चलेगा। उन्होंने साध संगत से सहयोग एवं उपस्थिति की अपील की है।
पुनश्च—- अकाल तख्त का प्रमुख जत्थेदार दुनियाभर के सिखों का मुखिया होता है । खालसा के सर्वोच्च प्रवक्ता के रुप में उन्हें किसी भी सिख को बुलाने, मुकदमा चलाने और सजा देने की धार्मिक शक्ति प्राप्त होती है । वे पंथ हित में हुक्मनामा भी जारी कर सकते हैं ।