जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
ट्रांसपोर्टरों ने मनाया महापौर का जन्म दिन
जबलपुर दर्पण। ट्रांसपोर्ट नगर चंडाल भाटा में महापौर माननीय जगत बहादुर सिंह अन्नु जी का जन्मदिन मनाया गया सभी ट्रांसपोर्टों ने फूलमाला पहनकर पटाखे फोड़ कर ढोल बजाकर केक कटवाकर स्वागत किया कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार के साथ हुआ ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल बबलू ने सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर मिकी आहूजा विराग पौराणिक विकास केसरवानी कुंदन विश्वकर्मा रूपेश साहू अमित यादव परमजीत सिंह अभिषेक शुक्ला मृदुल शुक्ला प्रिंसी बांगा भास्कर तिवारी नरेंद्र जैन आदि अनेक ट्रांसपोर्टर उपस्थित रहे।