रादुविवि में भूतपूर्व छात्र एवं अभिभावक मिलन समारोह का रंगारंग आयोजन
जबलपुर दर्पण। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को पं. कुंजीलाल दुबे प्रेक्षागृह में ‘भूतपूर्व छात्र एवं अभिभावक मिलन समारोह’ का रंगारंग आयोजन किया गया। समारोह के प्रारंभ में कुलगुरू प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि पिछली बैठक में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सभी पूर्व छात्रों और अभिभावकों से परस्पर मेल-जोड़ बढ़ाने के उद्देश्यों पर चर्चा हुई थी, इसी कड़ी में ये सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसके साथ ही विश्वविद्यालय और भूतपूर्व छात्रों व अभिभावकों के संबंध और प्रगाण हों जिसका लाभ विश्वविद्यालय को मिल सके।
आयोजन के पूर्व स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए आयोजन संयोजक प्रो. शैलेष चौबे ने कहा कि हमारे जीवन का अनमोल क्षण वह रहता है जब हम स्कूल, कालेज या विश्वविद्यालय में अध्ययनरत रहते हैं। वे क्षण कभी भुलाए नहीं जा सकते। हम इन्हीं क्षणों में अपने व्यक्तित्व का विकास कर अपने करियर का निर्माण करते हैं। सभी विद्यार्थी अपने कैरियर का निर्माण कर अपने जीवन को सफल बनाएं।
मंच से कवियों ने प्रस्तुत की एक से बढक़र एक रचनाएं-
रादुविवि प्रेक्षागृह में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में नगर के कवि सोहन सलिल, मनीष तिवारी, राकेश राकेन्दु, जनार्दन शुक्ल, चन्द्रशेखर पटेल, डॉ. रानू रूही ने कवि सम्मेलन के माध्यम से अपनी एक से बढक़र एक रचनाओं की सुमधुर प्रस्तुति दीं। इसी क्रम में गीत-संगीत एवं मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गयीं। मंच संचालन श्री विनोद नयन ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा, नैक संयोजक प्रो. राकेश बाजपेयी, प्रो. एस.एस. संधु, प्रो. धीरेन्द्र पाठक, प्रो. ममता राव, प्रो शैलेष चौबे , श्री दीपांकर बैनर्जी, डॉ धुरुव दीक्षित, प्रो के के वर्मा सहित सभी शिक्षण एवं बड़ी संख्या में भूतपूर्व छात्र एवं अभिभावकों की उपस्थिति रही।